Virendra Sehwag On Umran Malik: वीरेन्द्र सहवाग ने उमरान मलिक को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान को दी चेतावनी, कही ये बात
उमरान मलिक को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. मलिक ने इस सीजन अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया है.
Umran Malik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस सीजन अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया है. लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने उमरान मलिक के चयन को लेकर टीम मैनेजमेंट को बड़ी चेतावनी दी है. वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि उमरान मलिक एक स्पेशल टैलेंट है. वह भारतीय टीम के लिए बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. लेकिन सहवाग ने कहा कि उमरान मलिक का केएल राहुल को बेहतर इस्तेमाल करना होगा.
'पॉवरप्ले में ज्यादा बॉल करेंगे तो रन बहुत बनेंगे'
वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि उमरान मलिक की स्पीड शानदार है, वह स्पेशल टैलेंट है. साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान को चेताया कि उमरान मलिक का इस्तेमाल सही से करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर उमरान मलिक पॉवरप्ले में ज्यादा बॉल करेंगे तो उनकी बॉल पर रन बहुत बनेंगे. लेकिन अगर सही वक्त पर बेहतर इस्तेमाल करेंगे तो उमरान भारत के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के इस बॉलर ने इस सीजन अब तक 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उमरान की इकॉनमी 9.03 जबकि स्ट्राइक रेट 13.57 का रहा है. इसके अलावा मलिक अपनी टीम के लिए लगातार विकेट टेकर साबित हो रहे हैं. वहीं, उमरान मलिक की सबसे बड़ी खासियत उनकी स्पीड है. इस सीजन उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पर बॉल डाल रहे हैं.
भारतीय टेस्ट टीम में उमरान को मिले जगह- अजहरूद्दीन
रविवार को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि उमरान मलिक को भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने उमरान के वर्कलोड पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को अपना वर्कलोड बेहतर तरीके से मैनेज करना होगा. अगर मलिक ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो उन्हें इंजरी हो सकती है. पूर्व भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि उमरान मलिक को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. ताकि, वह आने वाले दिनों में इंजरी से खुद को बचा सकें.
IPL 2022: खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है गुजरात टाइटंस, जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी
IPL 2022 Playoffs: RCB इस बार भी नहीं बन पाएगी IPL चैंपियन! जानिए वजह