Sreesanth On Slapgate Incident: आईपीएल इतिहास में कई ऐसी बातें हुई हैं, जो फैंस को सालों साल तक याद रहेंगी. इसी में एक है हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना... दरअसल, आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. उस वक्त हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जबकि श्रीसंत पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेल रहे थे. इस पर हरभजन सिंह के अलावा श्रीसंत कई बार बयान दे चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर श्रीसंत ने थप्पड़ कांड पर बयान दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हरभजन सिंह पर बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
'मैं मैच से पहले भज्जी पा को हग करता था'
स्टार स्पोर्ट्स पर वीरेन्द्र सहवाग ने जब श्रीसंत से उस वाकये के बार में पूछा तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. श्रीसंत ने कहा कि मैं हर मैच से पहले हरभजन सिंह को हग करता था. जिसके बाद सहवाग ने पूछा कि क्या यह सिलसिला थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुआ? इस सवाल के जवाब में श्रीसंत ने कहा कि मैं एक किस्सा साझा करना चाहता हूं... दरअसल, मैं टेस्ट मैचों के साथ- साथ किसी भी फॉर्मेट के मैच से पहले भज्जी पा (हरभजन सिंह) को हग करता था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह मेरा प्रदर्शन पहले से बेहतर होता चला गया.
'हम दोनों हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं, लेकिन...'
इसके बाद वीरेन्द्र सहवाग ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे लगता है ये सिलसिला मोहाली में थप्पड़ कांड के बाद शायद शुरू हुआ? तो हरभजन सिंह ने कहा कि प्लीज भूल जाओ यार... हालांकि, इस सवाल के जवाब में श्रीसंत ने कहा कि ये सिलसिला मोहाली मैच के बाद नहीं बल्कि साल 2006 से ही शुरू था. जबकि थप्पड़ कांड आईपीएल 2008 के दौरान हुआ. वहीं, इस दौरान श्रीसंत ने हरभजन सिंह से हाथ मिलाते हुए कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लेकिन सच्चाई ये है कि हम दोनों हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं. वह महज एक गलतफहमी थी. इसके अलावा मीडिया ने मामले को तोड़-मरोड़ कर पेश किया.
ये भी पढ़ें -