IPL 2020:  19 सितंबर से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है. 13वें सीजन की शुरुआत पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से होगी. 13वें सीजन का आगाज हालांकि 29 मार्च को इन दोनों टीमों के बीच टक्कर से ही होना था, लेकिन कोरोना के खतरे की वजह से लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था.

कुछ दिन पहले यूएई में आईपीएल के आयोजन का एलान करने के बाद बीसीसीआई ने रविवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में 13वें सीजन से जुड़ी हुई तमाम औपचारिकताएं पूरी की गई. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा. यह पहला मौका है जब आईपीएल का फाइनल मैच वीकडे में खेला जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 53 दिन चलेगा और इस दौरान 60 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 13वें सीजन में 10 डबल हैडर मुकाबले होंगे. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी. डबल हैडर मुकाबलों वाले दिन एक मैच दोपहर 3.30 बजे ही शुरू हो जाएगा.

S.No Match Center Date Day Time (IST) Stadium/City
1 मुंबई इंडियंस (MI) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 20 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 20 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
4 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 21 सितंबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
5 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 22 सितंबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
6 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 23 सितंबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
7 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 24 सितंबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
8 मुंबई इंडियंस (MI) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 25 सितंबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
9 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 26 सितंबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
10 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 27 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
11 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 27 सितंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
12 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 28 सितंबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
13 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 29 सितंबर 2020 मंगलवार 4:00 PM UAE
14 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 30 सितंबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
15 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 1 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
16 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 2 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
17 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 3 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
18 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
19 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 4 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
20 मुंबई इंडियंस (MI) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 5 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
21 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 6 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
22 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
23 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 8 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
24 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 9 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
25 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 10 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
26 मुंबई इंडियंस (MI) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 11 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
27 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 11 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
28 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 12 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
29 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 13 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
30 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 14 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
31 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 15 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
32 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 16 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
33 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 17 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
34 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 18 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
35 मुंबई इंडियंस (MI) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 18 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
36 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 19 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
37 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 20 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
38 मुंबई इंडियंस (MI) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 21 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
39 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 22 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
40 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 23 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
41 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 24 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
42 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 25 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
43 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 25 अक्टूबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
44 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 26 अक्टूबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
45 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 27 अक्टूबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
46 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 28 अक्टूबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
47 मुंबई इंडियंस (MI) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 29 अक्टूबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
48 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 30 अक्टूबर 2020 शुक्रवार 4:00 PM UAE
49 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) 31 अक्टूबर 2020 शनिवार 7:30 PM UAE
50 राजस्थान रॉयल्स (RR) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 1 नवंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
51 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) Vs किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) 1 नवंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE
52 दिल्ली कैपिटल्स (DC) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 2 नवंबर 2020 सोमवार 7:30 PM UAE
53 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 3 नवंबर 2020 मंगलवार 7:30 PM UAE
54 कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) Vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 4 नवंबर 2020 बुधबार 7:30 PM UAE
55 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) 5 नवंबर 2020 गुरुवार 7:30 PM UAE
56 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) Vs मुंबई इंडियंस (MI) 6 नवंबर 2020 शुक्रवार 7:30 PM UAE
57 Qualifier-1 TBD TBD 7:30 PM UAE
58 Eliminator TBD TBD 7:30 PM UAE
59 Qualifier-2 TBD TBD 7:30 PM UAE
60 FINAL 10 नवंबर 2020 रविवार 7:30 PM UAE

20 अगस्त को यूएई पहुंचेंगी टीमें

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल टीमों को खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट भी मिलेगा. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई नहीं जा सकती है. पहले कुछ टीमें 12 अगस्त को ही यूएई पहुंचने की योजना बना रही थीं.

यह पहला मौका है जब आईपीएल का आयोजन सितंबर के महीने में होने जा रहा है. ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने के बाद बीसीसीआई के लिए आईपीएल का रास्ता साफ हो पाया है.

घरेलू क्रिकेट के लिए BCCI ने एसओपी जारी किया, 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति नहीं होंगे ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा