IPL Eliminator 2022: IPL 2022 सीजन का एलिमिनेटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बीच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) क्वॉलीफायर-2 में पहुंच गई. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) टूर्नामेंट से बाह हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए रजत पाटीदार ने 54 बॉल पर 112 रनों की पारी खेली. पाटीदार की इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 20 ओवर में महज 193 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 14 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) होगी. यह मैच 27 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


पाटीदार के शॉट पर लक्ष्मण का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल


रजत पाटीदार ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए. रवि बिश्नोई की बॉल पर पाटीदार ने एक ऐसा छक्का लगाया कि पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हैरान रह गए. इस शॉट पर लक्ष्मण का रिएक्शन देखने लायक था. अब यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड कोच हैं. बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर मैच देखने लक्ष्मण कोलकाता के ईडेन गार्डेन आए थे. रजत पाटीदार के शतक के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस मैच में जीत दर्ज की.






पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवर में बनाए 88 रन


लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरूआत बेहद खराब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पारी के पहले ओवर में ही गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके अलावा विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल भी बैट के साथ खास योगदान नहीं दे पाए. लेकिन दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार के बीच 41 बॉल पर 92 रनों की पार्टनरशिर की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 23 बॉल पर 37 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वहीं, पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवर में 88 रन बनाए. यह इस सीजन किसी भी टीम द्वारा डेथ में सबसे ज्यादा स्कोर है.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: मोहसिन खान ने RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गोल्डन डक पर किया आउट, देखें वीडियो


IPL 2022 Playoff: केएल राहुल की धीमी पारी के कारण हारी टीम! लखनऊ के कप्तान के स्ट्राइक रेट पर उठ रहे सवाल