IPL 2023: RCB के लिए विजय कुमार ने किया डेब्यू, पढ़ें कैसा रहा है अब तक प्रदर्शन
Vyshak Vijaykumar: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज वयशक विजय कुमार को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.
Vyshak Vijaykumar Profile: आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच में कर्नाटक के तेज गेंदबाज वयशक विजय कुमार को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी जानते हैं? दरअसल, इस खिलाड़ी का संघर्ष चुनौतियों से भरा रहा है. एक वक्त ऐसा भी था, जब वयशक विजय कुमार का वजन बहुत ज्यादा था. इस लजह से वह तेज गेंदबाजी नहीं कर सकते थे.
क्या है वयशक विजय कुमार की विशेषता?
वयशक विजय कुमार के कोच रमन्ना चाहते थे कि वह तेज गेंदबाजी करें. वह अपना फोकस पर गेंदबाजी पर बना कर रखें. वयशक विजय कुमार के करियर में बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने साल 2021-22 सीजन में शानदार गेंदबाजी की. खासकर, वयशक विजय कुमार यॉर्कर के अलावा स्लोअर बॉल और अपनी नकल बॉल से खासा प्रभावित किया. हालांकि, वयशक विजय कुमार की गेंदबाजी स्पीड बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इस गेंदबाज के पास गजब की विविधता है. जिससे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है.
ऐसा रहा है वयशक विजय कुमार का करियर
आंकड़े बताते हैं कि वयशक विजय कुमार ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट झटके हैं. जबकि लिस्ट-ए के 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, वयशक विजय कुमार की इकॉनमी 14 टी20 मैचों मे 6.9 की रही है. हालांकि, इसके अलावा वयशक विजय कुमार पहले बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद को गेंदबाज के तौर पर ढ़ाल लिया है, लेकिन गेंदबाजी के अलावा वह ठीक-ठाक गेंदबाजी करने में सक्षम है. वयशक विजय कुमार जरूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाजी में योगदान कर सकते हैं. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू मैच में वयशक विजय कुमार का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-
RCB vs DC: दिल्ली के अमन खान ने पकड़ा डुप्लेसिस का बेहद मुश्किल कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ