Wasim Jaffer left Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से ठीक पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है. टीम के बैटिंग कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वसीम जाफर साल 2019 में बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स से जुड़े थे.
फिल्मी अंदाज में कहा 'अलविदा'
वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर क्रिकेट जगत में होने वाली घटनाओं को मीम की शक्ल देते रहते हैं. उन्होंने अपने पंजाब किंग्स के हटने के फैसले का भी कुछ इसी अंदाज में ऐलान किया. उन्होंने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के गीत 'अच्छा चलता हूं.. दुआओं में याद रखना' के इन शब्दों और रणवीर कपूर की अलविदा कहती तस्वीर के साथ अपना फैसला लोगों को सुनाया. वसीम जाफर ने इसके साथ ही लिखा, 'धन्यवाद पंजाब किंग्स, सफर अच्छा रहा. अनिल कुंबले और टीम को IPL 2022 के लिए शुभकामनाएं'
राजस्थान रॉयल्स ने दिया मजेदार रिप्लाई
वसीम जाफर के इस ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से बड़ा मजाकिया रिप्लाई आया. इसमें लिखा गया, 'कहीं मेरी जॉब तो नहीं..' दरअसल वसीम के सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के चलते ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से ऐसा ट्वीट आया. इस ट्वीट का मतलब यह था कि अब कहीं वसीम जाफर कोचिंग छोड़कर राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी अपने हाथ में न ले लें.
यह भी पढ़ें..
Rohit Sharma की कप्तानी पर Punjab Kings का मजेदार ट्वीट, 'मैं फिल्ड सेट करूंगा तो पता लागूगा'