IPL 2022 Best XI: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, फाफ डू प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी, ग्लेन मैक्सवेल, भुवनेश्वर कुमार, मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ पाए. वहीं कई ऐसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा किया. गुजरात डेब्यू सीजन में चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन चुनी है. 


जोस बटलर और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 


आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन में ऑरेंज कैप विनर जोस बटलर और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल बतौर ओपनर चुने गए हैं. बटलर ने आईपीएल 2022 में 57.53 की औसत और करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल के बल्ले से करीब 52 की औसत से 616 रन निकले. 


वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या को सौंपी कप्तानी


वसीम जाफर ने अपनी टीम संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर रखा है. वहीं कप्तानी चैंपियन टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी है. वहीं लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक और डेविड मिलर को बतौर फिनिशर जगह दी है. सैमसन ने टूर्नामेंट में 458, लिविंगस्टोन ने 437 और पांड्या ने 487 रन बनाए हैं.  इसके अलावा पांड्या ने गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं कार्तिक के बल्ले से 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन निकले हैं. 


आशीष नेहरा को बनाया कोच


वसीम जाफर ने स्पिन विभाग में वानिंदु हसारंगा और युजवेंद्र चहल को चुना है. इन दोनों के बीच पर्पल कैप जीतने को लेकर जबरदस्त जंग देखने को मिली थी. हसारंगा ने 26 और चहल ने कुल 27 विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जाफर ने मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल को चुना है. 


वसीम जाफर की बेस्ट इलेवन- केएल राहुल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.


आशीष नेहरा (कोच)


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022 Best 11: सैमसन कप्तान तो बटलर-राहुल ओपनर, इस सीजन की बेस्ट इलेवन में कोहली-रोहित नहीं


IPL 2022: बुमराह ने फेंका सबसे शानदार स्पेल, इन गेंदबाजों ने दिए प्रति ओवर 6 से कम रन, इस सीजन के रोचक आंकड़े