Watch: RCB की जीत के बाद सड़कों पर हुआ डांस, हॉस्टल में नाचे फैंस, 2011 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दिखा ऐसा जश्न
RCB vs CSK: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की जीत के बाद पूरा बेंगलुरु जश्न में डूब गया. देर रात तक फैंस सड़कों पर नाचे. इस तरह का जश्न आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
Royal Challengers Bengaluru: नामुमकिन को मुमकिन कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. आईपीएल 2024 के शुरुआती आठ मैच में सिर्फ एक मैच जीतने वाली आरसीबी ने इतिहास रचने हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इस जीत के बाद मैदान पर जहां खिलाड़ी खुशी से झूम उठे तो पूरा बेंगलुरु भी जश्न में डूब गया. फैंस को खुशियां मनाने से वक्त भी नहीं रोक पाया. देर रात तक बेंगलुरु की सड़कों से लेकर हॉस्टल तक में जमकर डांस हुआ. फैंस खुशी में इस कद्र डूबे कि देखने वालों के होश उड़ जाएंगे.
आज से करीब 13 साल पहले जब टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था, तब पूरे देश में कुछ ऐसा ही नज़ारा था. एक बार फिर कुछ वैसा ही नज़ारा देखने को मिला. आरसीबी की जीत के बाद फैंस अपने आपको रोक नहीं पाए. यह कहना गलत नहीं होगा कि देर रात तक पूरा बेंगलुरु सड़क पर दिखा. हर कोई जश्न में डूबा था. कहीं डांस चल रहा था तो कहीं पटाखें दगाए जा रहे थे.
चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु
आईपीएल 2024 के 68वें मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से जीत दर्ज करनी थी. फिर क्या टीम ने वैसा ही किया और चेन्नई को 20 ओवर में 191 रनों पर रोक दिया. इस तरह आरसीबी ने 27 रनों से जीत दर्ज की.
देखें किस तरह जश्न में डूबे आरसीबी के फैंस
This was at 1:30 am tonight… This is what makes it all the more special. ❤ We have the best fans in the world and we’re so proud of it. 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK pic.twitter.com/tVnVRoxQ8O
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
RCB fans chanting "Kohli, Kohli, Kohli" at 3 am after the win vs CSK. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 19, 2024
- The Craze for Kohli is going to another level. pic.twitter.com/bHAjiPnil5
RCB fans celebrations just for qualifying into Playoffs..
— Virat Kohli Trends™ (@Trend_Virat) May 18, 2024
Imagine RCB winning trophy 🏆🥵🔥#RCBvsCSK | @imVkohli | @RCBTweets pic.twitter.com/n9n9Eo06FJ
RCB fans blocked the road in Bengaluru to celebrate the Playoffs entry. 🤯🏆pic.twitter.com/AzqZlIq4IS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2024
RCB fans going Crazy and dancing in the road at night when RCB Qualified for playoffs. 😂❤️ pic.twitter.com/HSlkN8vlbS
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 19, 2024