Watch: रायडू का सपोर्ट, इरफान ने दिखाया ठेंगा; दिनेश कार्तिक की वर्ल्ड कप में जगह पर जमकर हुई बहस
IPL 2024: दिनेश कार्तिक की आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर देखिए कैसे इरफान पठान और अंबाती रायडू एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई.
IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने बीते सोमवार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 35 गेंद में 83 रन की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. 38 साल की उम्र में ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की मांग उठने लगी है. कार्तिक ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद में 53 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर चर्चा करते हुए अंबाती रायडू और इरफान पठान के बीच दिनेश कार्तिक को लेकर जमकर बहस हुई.
पहले अंबाती रायडू ने कहा कि वो दिनेश कार्तिक को बचपन से जानते हैं. वो बहुत प्रतिभावान हैं और हमेशा माही भाई के मार्गदर्शन में खेले हैं. उन्हें नियमित रूप से मौके नहीं मिल पाए हैं. रायडू के अनुसार कार्तिक के पास एक आखिरी बार भारत के लिए मैच विनर बनने का मौका है. मगर इरफान पठान ने इस बयान पर असहमति जताई. इरफान ने कार्तिक की फॉर्म की तारीफ की, लेकिन बताया कि वर्ल्ड कप में एक अलग तरह का दबाव होता है क्योंकि वहां अनकैप्ड प्लेयर्स के बजाय दुनिया के बेस्ट गेंदबाज बॉलिंग कर रहे होते हैं. इरफान ने यह भी बताया कि वर्ल्ड कप में इम्पैक्ट रूल भी नहीं है, जिसे आप जब चाहे अपने फेवर में ला सकते हैं.
@DineshKarthik played a fantastic knock against @SunRisers in the #IPLFanWeekOnStar opener, and the talks about his #T20WorldCup2024 inclusion are buzzing. 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 16, 2024
📹 | Watch @IrfanPathan and @RayuduAmbati discuss if he should make the cut? 👀
Tune in to #KKRvRR in #IPLOnStar
Today… pic.twitter.com/op5RomFIUg
इस बीच रायडू ने बीच में कूदते हुए कहा कि कार्तिक बहुत पके हुए खिलाड़ी हैं और 20 साल से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन इरफान ने भी जवाबी हमला किया. दोनों के बीच जबरदस्त तरीके से तू-तू, मैं-मैं हुई. इरफान पठान ने बताया कि अगर ऋषभ पंत फॉर्म में नहीं होते तो कार्तिक के बारे में सोचा जा सकता था, लेकिन उनसे पहले संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी हैं. मगर इस पूरी बहस के अंत में दोनों इस बात पर सहमत हुए कि आखिर में भारतीय टीम की जीत सबसे अधिक मायने रखती है, फिर चाहे मैच विनिंग पारी कोई भी खेले.
यह भी पढ़ें: