MI vs DC: अक्षर पटेल का 'स्टनिंग' कैच, यूं लटक गया ईशान किशन का मुंह
MI vs DC: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन देखिए कैसे अक्षर पटेल के कैच को देख उनका मुंह लटक गया.
MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने MI को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. ये दोनों बल्लेबाज बहुत खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में अक्षर पटेल दोनों पर भारी पड़े. इस बीच 11वें ओवर में ईशान किशन जिस तरीके से आउट हुए, उससे वो खुद चौंक गए थे. किशन ने 23 गेंद में 42 रन बनाने के दौरान 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए, लेकिन उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये बात है कि मुंबई इंडियंस की पारी के 11वें ओवर की, जिसमें अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. इस ओवर से पहले अक्षर पटेल 3 ओवर में 27 रन लुटा चुके थे, इसलिए 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर ईशान किशन ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया था. वहीं ओवर की दूसरी गेंद पर भी किशन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद रुक कर आई. किशन ने सामने की ओर ताकत के साथ शॉट लगाया, लेकिन पलक झपकते ही गेंद अक्षर पटेल के हाथ में जा पहुंची. किशन का शॉट इतना तेज था कि गेंद को पकड़ पाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा था, लेकिन अक्षर ने कैच पकड़ कर अविश्वसनीय काम करके दिखाया है.
10.1: 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
10.2: ☝️
Axar Patel wins the battle 🆚 Ishan Kishan with a brilliant caught and bowled 👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #MIvDC pic.twitter.com/bPUYRfPf86
रोहित शर्मा और ईशान किशन धुआंधार अंदाज में दिल्ली के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे. 7 ओवर में टीम का स्कोर 80 रन पर पहुंच चुका था, लेकिन सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया, जो 27 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई का रन रेट काफी धीमा पड़ गया था, इसलिए अक्षर ने काफी हद तक DC की मैच में वापसी करवाई है.
यह भी पढ़ें:
क्यों हुई थी बाबर आजम की कप्तानी से छुट्टी? पूर्व PCB चीफ उठाया बड़े राज़ से पर्दा