Watch: युजी का 150वां आईपीएल मैच, वाइफ ने यूं भेजा प्यार भरा संदेश
RR vs GT: बुधवार को खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस मुकाबले में युजवेंद्र चहल आईपीएल में अपना 150वां मैच खेल रहे हैं.
RR vs GT: युजवेंद्र चहल साल 2013 से ही इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. आईपीएल 2024 में बुधवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का मैच खेला जा रहा है, जो युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर का 150वां मैच है. इस खास उपलब्धि पर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने लाइफ पार्टनर को एक वीडियो के जरिए खास संदेश भेजा है. उन्होंने युजी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि उनपर सबको गर्व है.
धनश्री वर्मा ने कहा, "युजी, आपको आईपीएल करियर में 150वां मैच खेलने पर बहुत-बहुत बधाई. मैं पहले भी कह चुकी हूं और आज भी यही कहूंगी कि बहुत बधाई और हम सबको आपके ऊपर बहुत गर्व है. आपने अपने करियर में अन्य टीमों और अब राजस्थान रॉयल्स का नाम ऊंचा किया है. आप हर बार धाकड़ अंदाज में वापस आए हैं, जिसके लिए हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं. आप ऐसे गेंदबाज हैं जो दबाव में होने के बाद भी टीम को विकेट लेकर देता है. आप खुद पर भरोसा रखिए, हम सब आपका साथ देते रहेंगे. मैं आकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं. अपने 150वें मैच का आनंद लीजिए और हल्ला बोल."
To Yuzi on his 150th IPL game, with love from his biggest supporter. 💗 pic.twitter.com/rVyfsD7eYN
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2024
युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल ही हैं. वो RR vs GT मैच शुरू होने से पहले 149 मैचों में 195 विकेट ले चुके हैं. इस मामले में 183 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जो अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. चहल फिलहाल जिस फॉर्म में, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो बहुत जल्द आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
RR VS GT: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम