(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs RCB: कुत्तों ने की मुंबई-बेंगलुरु मैच की भविष्यवाणी, जानें किसने मारी बाजी
MI vs RCB: वीरवार को होने वाले मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की भविष्यवाणी कुत्तों ने की है. जानिए कौन मारेगा कल के मैच में बाजी.
MI vs RCB: वीरवार को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है. इनसाइड स्पोर्ट ने एक बेहद अनोखे अंदाज में इस मैच की भविष्यवाणी की है, जहां कुत्तों का सहारा लिया गया है. भविष्यवाणी के इस तरीके को अपनाते हुए उन्होंने एक कटोरे पर RCB और दूसरे पर MI का स्टिकर छापा गया है. इस चैरिटी इवेंट के अनुसार जिस टीम के कटोरे की तरफ ज्यादा कुत्ते आकर्षित होंगे, वही टीम कल का मैच जीतेगी.
जब इस प्रिडिक्शन के तरीके को अमल में लाया गया तो डॉग्स ने मुंबई इंडियंस का ज्यादा पक्ष लिया. ये प्रयोग काफी मनोरंजक और दिलचस्प रहा क्योंकि प्रिडिक्शन के मामले में मुंबई इंडियंस को RCB पर 5-4 के करीबी अंतर से जीत मिली. हालांकि भविष्यवाणी के मामले में किए गए इस प्रयोग को हास्यास्पद कहा जा सकता है, लेकिन इससे स्ट्रीट डॉग्स की सुरक्षा और उनके कल्याण में किए कार्यों को बढ़ावा दिया गया. इससे पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2010 में मैचों की भविष्यवाणी के लिए पॉल नाम का ऑक्टोपस काफी फेमस हुआ था, लेकिन इस बार देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्ट्रीट डॉग्स की भविष्यवाणी सच हो पाती है या नहीं.
Who let the dogs out?? 🐕
— InsideSport (@InsideSportIND) April 10, 2024
Paul the octopus became famous for predicting football matches for World Cup 2010. Now it’s our dogs’ time ⭐️
We will do IPL predictions with the help of our most “Loyal” group of fans 🐶
For this video we will be making a donation to “Animal Matter… pic.twitter.com/Oq33EdN1rl
MI और RCB: हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज तक 32 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 18 बार मुंबई और 14 मौकों पर RCB ने बाजी मारी है. चूंकि उनका अगला मैच वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा होगा, जहां MI का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस कारण डॉग्स द्वारा की गई भविष्यवाणी के सच होने की संभावनाएं काफी अधिक होंगी. इस बीच आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाल फिलहाल ज्यादा अच्छा नहीं है क्योंकि दोनों टीम पॉइंट्स टेबल के निचले स्थानों पर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस अभी तक 4 में से केवल एक मैच जीत पाई है. दूसरी ओर RCB को 5 में से केवल 1 जीत नसीब हुई है. मुंबई और बेंगलुरु अभी पॉइंट्स टेबल में क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: गुस्से से लाल जोंटी रोड्स बेकार फंसे, जानें क्यों अपनी ही टीम के फैन से करवा ली फजीहत