MI vs DC: रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया है. मुंबई ने पहले खेलते हुए 234 रन बनाए थे, वहीं जब दिल्ली लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब विशेष रूप से पृथ्वी शॉ काफी अच्छी लय में दिखाई दिए. उन्होंने 40 गेंद में 66 रन बनाए, मगर उनका विकेट इस अंदाज में गिरा कि उनकी गिल्लियां बिखर गई थीं. जसप्रीत बुमराह ने ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी कि पृथ्वी शॉ उसे समझ ही नहीं पाए. बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया है कि मौजूदा समय में यॉर्कर के मामले में उनसे ज्यादा खतरनाक गेंदबाज कोई दूसरा नहीं है.


ये बात है दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 12वें ओवर की. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए और इस समय तक दिल्ली धीरे-धीरे मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने लगी थी. 12वें ओवर की पहली चार गेंदों पर सिंगल रन आया और पांचवीं गेंद पर पृथ्वी शॉ उनका सामना कर रहे थे. पृथ्वी शॉ शायद टप्पे वाली गेंद के इंतज़ार में थे, इसलिए जब बुमराह ने सटीक यॉर्कर फेंकी तो वो चारों खाने चित हो गए. शॉ कुछ समझ पाते इससे पहले ही गेंद गिल्लियां बिखेर चुकी थी. बुमराह ने इसी मैच में अभिषेक पोरेल को भी आउट करते हुए कुल 2 विकेट चटकाए.






जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए


जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में मात्र 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. बुमराह, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 150 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 11वें और 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में आज तक सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल टॉप पर मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक 195 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2024 की बात करें तो बुमराह ने अभी तक 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें:


LSG VS GT: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI