IPL 2022: कुछ इस तरह से ईद मनाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
IPL 2022: आज हर जगह ईद मनाई जा रही है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के खिलाड़ियों ने होटल में ईद का त्यौहार मनाया. इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
![IPL 2022: कुछ इस तरह से ईद मनाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो Watch: MS Dhoni and Co. Celebrate Eid in Chennai Super Kings Camp IPL 2022: कुछ इस तरह से ईद मनाते दिखे महेंद्र सिंह धोनी, CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/65dd13c9b036a94c3eb22cff4b668f95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK celebrates Eid: आज हर जगह ईद (EID) मनाई जा रही है.ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के टीम के खिलाड़ियों ने होटल में ईद का त्यौहार मनाया. इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमे महेंद्र सिंह धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू जैसे स्टार खिलाड़ी खाना खाते हुए दिखाई दे रहे है. इस दौरान सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर हुआ वीडियो
ईद के मौके पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी ईद का त्यौहार मना रहे थे. इस वीडियो में धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा बच्चों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
EIDhu Namma Kondattam! 💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 3, 2022
Celebrating the festivities the SuperKings way🦁#Yellove #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/HecryvhKVn
चेन्नई का प्रदर्शन रहा है ख़राब
इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम अभी तक सीजन में सिर्फ तीन ही मैच जीतें हैं. इसके अलावा टीम के ख़राब प्रदर्शन की वजह से जडेजा ने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो गेम पर ध्यान लगाना चाह रहे हैं, इस वजह से उन्होंने ये फैसला किया है. जिसके बाद धोनी एक बार फिर से टीम के कप्तान बन गए हैं. धोनी ने आईपीएल की शुरुआत में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. ताकि भविष्य के लिए टीम को तैयार कर सकें.
यह भी पढ़ें..
IPL टीमों के कप्तानों में फाफ डु प्लेसिस की सैलरी सबसे कम, जानिए किसे मिलता है कितना पैसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)