IPL: महेंद्र सिंह धोनी को 'कैप्टन कूल' के नाम से जाना जाता है क्योंकि वो मैदान पर बहुत कठिन और दबाव की परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेते हैं. मगर वो भी एक इंसान हैं, उन्हें भी मैदान पर गुस्सा करते देखा गया है, लेकिन एक ऐसा लम्हा भी था जब धोनी की आंखें नाम हो गई थीं. एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी उन 2 साल के बारे में बात कर रहे हैं, जब CSK फ्रैंचाइज़ी पर स्पॉट-फिक्सिंग मामले के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था. 2016 और 2017 के उस कठिन दौर को बयां करते हुए धोनी की आंखों से आंसू निकलने लगे थे. अपनी बात बताते हुए धोनी इतने गमगीन हो गए थे कि उन्हें अपनी बात जारी रखने के लिए पानी पीना पड़ा था.


उस वीडियो में धोनी ने कहा, "जब 2 साल तक हम आईपीएल का हिस्सा नहीं थे, फैंस हमारे साथ खड़े रहे और असल में हमारे फैंस की संख्या बढ़ गई थी. वो बहुत कठिन समय रहा और मुझे लगता है कि मैं उस सही समय का इंतज़ार कर रहा था जब हम एक फ्रैंचाइज़ी के तौर पर दोबारा साथ आ पाते, जिसे क्रिकेट के लिए पहचाना जाता है." खैर वो कठिन दौर अब बीत चुका है क्योंकि 2018 में CSK की वापसी हुई और उसी सीजन चैंपियन बनने में सफल रही थी. इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी के बाद CSK फ्रैंचाइज़ी 2018, 2021 और 2023 में भी ट्रॉफी उठा चुकी है.




क्या रिटायर होने वाले हैं एमएस धोनी?


एमएस धोनी की उम्र अब 42 साल को पार कर गई है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनकी 37 रन की धुआंधार पारी बयां कर रही थी कि वो अब भी बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलना पसंद कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही उन्होंने CSK की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी. हालांकि 2022 में भी चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंपी गई थी, लेकिन जडेजा ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी. गायकवाड़ के अंडर चेन्नई अच्छा कर रही है, लेकिन ये तो सीजन के समाप्त होने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्या वाकई में एमएस धोनी हमेशा के लिए आईपीएल को अलविदा कहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें:


SRH VS CSK: हैदराबाद स्टेडियम की बत्ती गुल! बकाया बिजली बिल की वजह से मैच पर संकट?