IPL 2024: द कपिल शर्मा शो में रोहित-श्रेयस ने जमकर किया डांस, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
IPL 2024: आईपीएल 2024 के बीच रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर कपिल शर्मा शो में मस्ती करने पहुंचे. देखिए शो में उनके द्वारा किया गया डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का क्रिकेट प्रशंसक खूब मजा ले रहे हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर देखा गया. 'द कपिल शर्मा शो' के एपिसोड पर दोनों ने खूब ठहाके लगाए और कई मजेदार किस्से भी सुनाए. इस बीच उन्हें चीयरलीडर्स की तरह डांस भी करते देखा गया. उनका चीयरलीडर की तरह थिरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सबसे मजेदार बात ये है कि रोहित और अय्यर ने किसी चीयरलीडर की तरह स्कर्ट पहनी हुई थी.
ऑडियन्स में रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह भी बैठी थीं. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और यहां तक कि शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भी स्कर्ट पहन कर चीयरलीडर्स की तरह डांस किया, जिसका दर्शकों और रीतिका ने भी खूब मजा लिया. रोहित को इस अंदाज में मस्ती करते देख रीतिका अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं. आपको याद दिला दें कि कपिल शर्मा शो के इसी एपिसोड पर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बारे में बात करते हुए इमोशनल भी हो गए थे, लेकिन अर्चना सिंह और वहां मौजूद सभी फैंस ने उनके लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया था.
Thoda dance kar lete h be like Rohit Sharma and Shreyas Iyer 🕺 pic.twitter.com/FdlL2NtaoD
— Abhinav prakash (AP12) (@imabhi0012) April 7, 2024
आईपीएल 2024 में रोहित और श्रेयस की टीम का हाल
आईपीएल 2024 की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने अभी तक 4 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज की है. उनकी पहली जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई, जिसमें उन्हें 29 रन से जीत मिली. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक तीनों मुकाबले जीत चुकी है और टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है. अब KKR का अगला मैच CSK और MI की अगली भिड़ंत RCB से होगी.
यह भी पढ़ें:
WATCH: बटलर के शतक पर हेटमायर का अनोखा जश्न! वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
