(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: रोहित-हार्दिक की होली ने बांधा समां, मुंबई के सभी खिलाड़ी रंग में हुए सराबोर
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के मनमुटाव की खबरों के बीच रोहित और हार्दिक ने समां बांध दिया है. देखिए कैसे मुंबई के सभी खिलाड़ी एकसाथ होली खेले.
IPL 2024 की शुरुआत से पहले जब मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई, तभी से रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आने लगी थीं. वहीं पहले मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई हार्दिक की कप्तानी की वीडियो ने भी लोगों के मन में भ्रम पैदा कर दिया था कि दोनों हार्दिक और रोहित के बीच जरूर कुछ अनबन चल रही है. मगर अब उन्हें होली के त्योहार को एकसाथ मनाते देखा गया और ऐसा लगता है जैसे उनके बीच अनबन की खबरें अफवाहों के अलावा कुछ नहीं हैं. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी होली खेलते हुए दिख रहे हैं.
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की होली
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर की गई क्लिप में लसिथ मलिंगा भी पिचकारी चलाते हुए दिखाई दिए. वहीं हार्दिक पांड्या रंग से सराबोर होकर किसी गैंगस्टर जैसे लुक में दिखाई दिए. इस वीडियो की सबसे अच्छी बात यह रही कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को भी साथ में होली खेलते देखा गया, जिससे उनके बीच किसी मनमुटाव की खबरें पूरी तरह गलत साबित हो गई हैं. उनके अलावा तिलक वर्मा, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय भी साथी खिलाड़ियों को रंग में रंगते हुए दिखाई दिए.
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें से एक में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की पूरी टीम रंगों से रंगी हुई है और सभी खिलाड़ी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में तिलक वर्मा विदेशी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस के साथ होली खेल रहे हैं. इस होली सेलिब्रेशन ने मुंबई के खिलाड़ियों के बीच दूरियों को खत्म करने का काम किया होगा, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि टीम अगले मैच में एकजुटता के साथ खेलेगी.
View this post on Instagram
पहला मैच हार चुकी है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुआ था. उस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 168 रन का स्कोर बनाया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए पहले 10 ओवर अच्छे साबित हुए, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई. विशेष रूप से आखिरी 5 ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया और अपनी टीम को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: