IPL 2024: विराट कोहली का स्ट्राइक रेट IPL के मौजूदा सीजन में नियमित रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा है. कुछ दिन पहले कोहली ने उन कमेंटेटर्स पर तंज कसा था, जो उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार चर्चाएं कर रहे थे. अब दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कोहली के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर का कहना है 118 के स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए उनकी तारीफ कोई भी नहीं करेगा. बता दें कि विराट कोहली इस सीजन में अभी तक 148 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं.
सुनील गावस्कर ने कहा, "कमेंटेटर्स ने उनके स्ट्राइक रेट पर तभी सवाल उठाए जब वो 118 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे. मैं ज्यादा मैच नहीं देखता हूं, इसलिए नहीं बता सकता कि अन्य कमेंटेटर्स ने विराट को लेकर क्या कहा है. मगर आप ओपनिंग करने आएंगे और 14वें या 15वें ओवर में आउट होने तक 118 के स्ट्राइक रेट से खेलेंगे तो वह परिस्थिति अलग होगी. अगर आप ऐसा खेलने के लिए तारीफ चाहते हैं तो ये बात अलग है."
'फर्क नहीं पड़ता तो जवाब क्यों दे रहे हैं'
सुनील गावस्कर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, "ये खिलाड़ी बात करते हैं कि वो बाहर चल रही नेगेटिव चीजों पर ध्यान नहीं देते. अच्छा! तो आप बाहर चल रहीं नेगेटिव चीजों पर बयान ही क्यों दे रहे हैं. हम भी क्रिकेट खेले हैं, हम कोई एजेंडा लेकर नहीं चल रहे हैं. हम वही बोलते हैं जो देखते हैं." विराट कोहली के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 67.75 के औसत से 542 रन बनाए हैं और वो अभी तक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.09 का रहा है.
यह भी पढ़ें: