इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियां इस वक्त जोरों पर हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी 26 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मुंबई में टीम के कैंप में शामिल हो गए हैं. ऑरेंज आर्मी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसके स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन को शानदार गेंद से स्टंप तोड़ते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद आगामी 29 मार्च को पुणे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 'ऑरेंज आर्मी' अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पिछले सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन इस बार टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. 


दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ी कैसे तैयारी कर रहे हैं, इसकी एक झलक देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक स्टंप तोड़ते दिखे. फ्रैंचाइजी ने वीडियो शेयर कर लिखा, "जब वह आपके पैर की उंगलियों को नहीं कुचल रहे, तो वह स्टंप को तोड़ रहे हैं !" तमिलनाडु के 30 वर्षीय खिलाड़ी नटराजन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया था. 






भारत के लिए खेलने के बाद 2021 में नटराजन के घुटने में चोट लग गई, जिसके लिए उन्होंने सर्जरी भी करवाई. उस चोट के कारण, वह आईपीएल के 2021 के अधिकतर मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने केवल दो मैच खेले, जिसमें 34.50 की औसत से दो विकेट लिए. हालांकि अब वह पूरी तरह फिट होकर वापस आ गए हैं और आईपीएल के लिए तैयार हैं. उन्हें मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था, लेकिन हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में उन्हें फिर खरीद लिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2017 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 24 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 34.40 की औसत और 8.23 ​​की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ेंः


IPL के इतिहास के सांस रोक देने वाले मुकाबले, जब सिर्फ एक रन से हुई हार जीत


IPL 2022: वेंकटेश अय्यर के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, ऐसी हो सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन