IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी. ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि क्या धोनी इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन खेलेंगे या मौजूदा सीजन के समापन के बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे. अब एक वीडियो सामने आई है, जिसमें आरपी सिंह और सुरेश रैना से सवाल पूछा गया कि क्या धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे. हालांकि आरपी सिंह इस सवाल का जवाब देने से परहेज करते दिखाई दिए, लेकिन सुरेश रैना ने 'खेलेंगे' कहकर CSK के फैंस को खुशखबरी सुना दी है.
सुरेश रैना और आरपी सिंह, धोनी ही महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अगर रैना ने धोनी के अगले सीजन में खेलने का दावा किया है तो शायद 'थाला' जरूर आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई देंगे. सुरेश रैना का ये बयान ऐसे समय में आया है जब एम एस धोनी घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते सोमवार CSK के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने स्वीकार किया था कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उन्हें कितना दर्द हो रहा होगा. हाल ही में हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद धोनी को एक होटल में लंगड़ाते हुए भी देखा गया था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान वो मैदान में लंगड़ाते नजर आए थे.
आईपीएल 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं धोनी
एक तरफ आरपी सिंह 2016 में आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. दूसरी ओर सुरेश रैना आखिरी बार 2021 में खेले थे. खैर ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन एमएस धोनी का क्रिकेट के प्रति प्यार बढ़ती उम्र के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है. आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने अभी तक मात्र 25 गेंदों का सामना किया है, जिनमें उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट से 59 रन ठोक डाले हैं. ये भी हैरान कर देने वाला तथ्य है कि धोनी का बाउंड्री प्रतिशत लाजवाब रहा है क्योंकि उनके 59 में से 52 रन बाउंड्री से आए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: राजस्थान को हारी हुई बाजी जिताकर जोस बटलर ने लिया धोनी और कोहली का नाम, जानिए क्यों