Watch: विराट ने ऐसे बनाया गंभीर-नवीन के साथ विवाद पर मजाक, कह डाली बहुत बड़ी बात
IPL 2024: विराट कोहली का गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ विवाद किसी से छुपा नहीं है. अब देखिए कैसे उन्होंने सबके सामने बड़े विवाद का मजाक बनाया है.
![Watch: विराट ने ऐसे बनाया गंभीर-नवीन के साथ विवाद पर मजाक, कह डाली बहुत बड़ी बात watch virat kohli comments on gautam gambhir naveen ul haq controversy goes viral says people lost their masala ipl 2024 Watch: विराट ने ऐसे बनाया गंभीर-नवीन के साथ विवाद पर मजाक, कह डाली बहुत बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/ea5a45b88a48884e61185183a87898041712828911215975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी तो हैं ही, लेकिन कई बार विवादों ने भी उन्हें घेर लिया था. उनकी गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ मैदान पर हो चुकी बहस क्रिकेट जगत में किसी से छुपी नहीं है. कोहली को हालांकि खुद के ऊपर मजाक बनाते बहुत कम देखा जाता है, लेकिन अब PUMA ब्रांड द्वारा आयोजित एक इवेंट में बताया है कि कैसे उनके गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ संबंध अच्छे होने से लोग निराश हो गए हैं क्योंकि उनके लिए इस मामले का मसाला खत्म हो गया है.
विराट कोहली ने कहा, "लोग मेरे बर्ताव से निराश होने लगे हैं. मैंने नवीन के साथ झप्पी डाल ली (गले लगाया), उस दिन गौतम गंभीर भाई ने भी मुझे गले लगाया. इसलिए तुम्हारा मसाला खत्म हो गया है." विराट कोहली और नवीन-उल-हक के मामले ने पिछले साल आईपीएल ने काफी तूल पकड़ लिया था, लेकिन 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी अनबन को समाप्त कर दिया था. दूसरी ओर आईपीएल 2024 में हुए RCB vs LSG मैच के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले लगाया था, जिसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. उस मैच में लखनऊ ने 28 रन से जीत दर्ज की थी.
#ViratKohli at Puma event says: people are disappointed because I hugged Naveen Ul Haq and then Gauti pa hugged me. 'Masala' got over for them (smiles)
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 11, 2024
pic.twitter.com/8N5vi1Q3U8
कुछ समय पहले नवीन ने भी विराट के साथ अनबन पर बयान देते हुए कहा था कि, "उन्होंने मेरे साथ अनबन को खत्म करने का आग्रह किया. मैंने भी कहा कि चलिए इस विवाद को खत्म करते हैं. हमने ठहाके लगाए, गले लगाया और आगे बढ़ गए. उन्होंने यह भी कहा कि अब के बाद आपको मेरा नाम सुनाई नहीं देगा बल्कि दर्शकों के चिल्लाने की आवाज सुनाई देगी."
यह भी पढ़ें:
HARDIK PANDYA मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में किस तरह पेश आते हैं? साथी खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)