राहुल ने मैच के बाद कहा ‘हमें पता था कि हमें एक बार जीत दर्ज करनी होगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. हम प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले क्रम की टीम से कहीं बेहतर हैं. ये मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन हमें लक्ष्य हासिल करने की खुशी है. टीम के खिलाड़ियों के हुनर में कोई कमी नहीं है लेकिन हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले से अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे है.’



क्रिस गेल ने दिया अहम योगदान

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाड़ी क्रिस गेल ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई. बल्ले से 53 रन का योगदान देने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं था. ये ‘यूनिवर्स बॉस’ की बल्लेबाजी है, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं.’पारी की शुरुआत करने वाले गेल इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने कहा, ‘टीम ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा और यह कोई मुद्दा नहीं था. सलामी बल्लेबाज हमें अच्छी शुरुआत दिला रहे है और उन्हें छेड़ना अच्छा नहीं है.’


आपको बता दें कि जब गेल बैटिंग के लिए आए उस वक्त पंजाब की टीम 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रही थी. ऐसे में करीब 7 महीने बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी कर रहे गेल को आंखें जमाने का मौका मिल गया. उन पर तुंरत तेजी से रन बनाने का कोई दबाव नहीं था.


गेल ने अपने पहले 6 रन 14 गेंदों पर बनाए थे. इसके बाद 13 वें ओवर में उन्होंने अपने अंदाज में गेंदबाजों पर हमला करना शुरू किया. वॉशिंगटन सुंदर के एक ही ओवर में उन्होंने दो करारे छक्के लगा दिए. इसके बाद 17 वें ओवर में गेल ने एक बार फिर से सुंदर की गेंदों पर अटैक किया. इस ओवर में गेल के बल्ले से दो छक्के निकले. गेल ने इस पारी के दौरान 5 छक्के और एक चौका लगाया.




RCB vs KXIP: कप्तान कोहली ने ली हार की ज़िम्मेदारी, मैच के बताया- क्यों डिविलियर्स को छह नंबर पर भेजा


RCB vs KXIP: Chris Gayle और KL Rahul के अर्धशतक से पंजाब की जीत । IPL 2020