IPL 2024: बल्लेबाज़ों की खैर नहीं! LSG से जुड़ा वो गेंदबाज़, जिसने अकेले ऑस्ट्रेलिया की लगाई थी 'लंका'
Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स से वह तेज़ गेंदबाज़ जुड़ चुका है, जिसने कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
Lucknow Super Giants, IPL 2024: आईपीएल 2024 बहुत करीब आ चुका है. अब टूर्नामेंट की शुरुआत में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. लीग की शुरुआत से पहले तमाम विदेशी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी से जुड़ रहे हैं. इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स भी शामिल हैं. लखनऊ से तमाम विदेशी प्लेयर्स टूर्नामेंट से जुड़ रहे हैं. अब टीम के खेमे से एक ऐसा खिलाड़ी जुड़ा गया है, जिसने हाल ही में अकेले ऑस्ट्रेलिया की लंका लगाई थी.
दरअसल वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में शामिल हो गए हैं. शमार के आने का वीडियो लखनऊ ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शमार टीम होटल में पहुंचते हैं, जहां उनका एक खास माले के साथ स्वागत किया जाता है. यहां देखें वीडियो...
The story begins NOW 😍🔥
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 14, 2024
Shamar. Is. Here 💙 pic.twitter.com/Yv8Se1q3Fe
बल्लेबाज़ों की खैर नहीं!
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर कंगारू टीम की लंका लगा दी थी. शमार ने शानदार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. शमर की शानदार बॉलिंग की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में खेले गए टेस्ट में 8 रन से शिकस्त दी थी.
शमार सटीकता के साथ तेज़ बॉलिंग कराने की काबीलियत रखते हैं. ऐसे में उन्हें खेलना आईपीएल में किसी भी बैटर के लिए इतना आसान नहीं होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाने वाले शमार आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
वुड की जगह टीम में हुए शामिल
बता दें कि शमार जोसेफ लखनऊ की टीम में इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए. शमार को लखनऊ ने 3 करोड़ रूपये दिए. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमार लखनऊ में वुड की भरपाई कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढे़ं...
IPL 2024: गौतम गंभीर को देख बेकाबू हुए KKR फैंस, 7 साल बाद पुरानी टीम में हुई वापसी