IPL 2025 में नहीं होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? कप्तानों की मीटिंग के बाद जानें BCCI ने क्या लिया फैसला
IPL 2025 से पहले सभी टीमों के कप्तानों की मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. इस मीटिंग में विवादित इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी चर्चा हुई, उस पर भी फैसला लिया गया है.

Impact Player Rule in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत होने में अब सिर्फ 2 बचे हैं. 22 मार्च से ये लीग शुरू हो जाएगी. इससे पहले गुरुवार, 20 मार्च को मुंबई में आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल में कई नियमों में बदलाव किए हैं. इस मीटिंग में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी चर्चा हुई, जो लागू होने के बाद से चर्चा का विषय बना है.
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम हमेशा चर्चा का विषय रहा है. कई पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों ने इसको लेकर टिपण्णी की है. कई खिलाड़ियों ने माना है कि ये ऑलराउंडर खिलाड़ियों के महत्त्व को कम करता है. दरअसल इस नियम के तहत टीमें किसी प्रॉपर गेंदबाज या बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर प्लेइंग 11 का हिस्सा बना लेती है. अब आईपीएल 2025 से पहले हुई सभी कप्तानों की मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई.
आईपीएल 2025 से हटेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
जवाब है नहीं. इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2025 में भी लागू रहेगा. खबर आई है कि सभी कप्तानों की मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम अभी आईपीएल 2025 में लागू रहेगा.
लार के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटाया
मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला ये लिया है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया गया है. इस पर कोरोना काल के दौरान रोक लगाई गई थी.
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टॉस के बाद दोनों कप्तानों को प्लेइंग 11 लिस्ट और उन 5 खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट देना होता है, जिन्हे वह सब्स्टीट्यूट चुनते हैं. इन 5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स में से कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैच के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किसी एक प्लेयर को बाहर जाना पड़ता है और फिर वह उस मैच में दोबारा नहीं खेल सकता.
आईपीएल में कब लागू हुआ था इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2023 में पहली बार लागू हुआ था. चेन्नई बनाम गुजरात (CSK vs GT) मैच में इसका पहली बार इस्तेमाल हुआ था.
आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट
- चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़
- दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल
- गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल
- कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे
- लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत
- मुंबई इंडियंस - हार्दिक पंड्या (पहले मैच में सूर्यकुमार यादव)
- पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर
- राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (शुरूआती 3 मैचों में रियान पराग)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार
- सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
