IPL 2024: क्या है स्लो-ओवर रेट पेनल्टी? कैसे और क्यों लगता है खिलाड़ियों पर लाखों का जुर्माना
IPL 2024: इस सीजन में अभी तक ऋषभ पंत और शुभमन गिल के रूप में 2 कप्तान स्लो ओवर रेट का शिकार बन चुके हैं. जानिए कैसे काम करता है ये नियम और कैसे लगाया जाता है जुर्माना.
IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के सीजन के दौरान सामने आने वाली समस्याओं के लिए कई नियम बनाए हुए हैं. विशेष रूप से स्लो-ओवर रेट कई साल से इंडियन प्रीमियर लीग के सामने मुश्किलें खड़ी करता आया है. निर्धारित समय में ओवर पूरे ना करने वाली टीम और उसके कप्तान पर कड़े नियमों को लागू किया जाता है. आईपीएल 2024 की बात करें तो स्लो-ओवर रेट के चलते अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर स्लो-ओवर रेट के कारण 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है.
क्या है स्लो-ओवर रेट का नियम?
आईपीएल के नियमानुसार किसी टीम को 90 मिनट के निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे करने होते हैं, जिसमें ढाई-ढाई मिनट के 2 स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट भी शामिल होते हैं. कई बार मैच के दौरान डीआरएस, ड्रिंक्स या किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण खर्च होने वाला समय इन 90 मिनटों के अंतर्गत नहीं आता.
दूसरी और तीसरी बार दोषी पाए जाने पर क्या है सजा?
अगर कोई टीम सीजन के दौरान दूसरी बार निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती है तब कप्तान पर 24 लाख और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. अगर सीजन में तीसरी बार ऐसा होता है तब कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और साथ ही एक मैच का प्रतिबंध भी लगेगा. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों को इस बार 6 लाख या अपनी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होगा.
अभी तक आईपीएल 2024 में केवल 14 ही मैच हुए हैं, लेकिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल के रूप में 2 कप्तानों को स्लो-ओवर रेट के कारण भारी भुगतान करना पड़ चुका है. अगर चीजें ऐसे ही आगे बढ़ती रहीं तो सीजन अन्य कई कप्तानों और टीमों को भी स्लो-ओवर रेट के कड़े नियम का शिकार बनना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: