WPL 2024 Final: जीत के बाद विराट कोहली से वीडियो कॉल पर क्या हुई बात? स्मृति मंधाना ने किया खुलासा
Virat Kohli Video Call: विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल किया था. स्मृति मंधाना ने बताया कि उस कॉल पर क्या बात हुई थी.
Virat Kohli Video Call RCB WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब जीता. बैंगलोर ने खिताबी मुकाबले में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी. आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर महिला टीम को बधाई दी थी. आरसीबी की महिला टीम की जीत से विराट कोहली के बेहद खुश नज़र आ रहे थे.
अब स्मृति मंधाना ने खुलासा करते हुए बताया कि जीत के बाद विराट कोहली से वीडियो कॉल पर क्या बात हुई थी. बता दें कि विराट कोहली पिछले 16 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. वह आईपीएल में आरसीबी की पुरुष टीम के लिए 16 सीज़न खेल चुके हैं और इस बार 17वें सीज़न के लिए मैदान पर उतरेंगे. हालांकि आरसीबी की पुरुष टीम ने अब तक कोई खिताब नहीं जीता है. ऐसे में पहला खिताब देख कोहली का खुश होना तो बनता ही था.
वहीं महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने वीडियो कॉल पर हुई बात को लेकर कहा, "मैं शोर की वजह से विराट भैया की बात नहीं सुन पाई. वह मुस्कान के साथ बहुत ज़्यादा खुश दिख रहे थे. वह पिछले 16-17 सालों से फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं, इसलिए मैं उनके चेहरे वह खुशी देख पा रही थी."
विराट कोहली के वीडियो कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें किंग कोहली डांस करते हुए दिख रहे थे. अब मंधाना ने बताया कि विराट कोहली जीत से बहुत ही ज़्यादा खुश थे. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल में पुरुष टीम भी खिताब जीतने का कारनामा कर पाती है या नहीं.
Virat Kohli was literally dancing on the video call. This Trophy matters sooo much to him pic.twitter.com/QfDnmbgbAT
— Pari (@BluntIndianGal) March 18, 2024
दिल्ली ने लगातार गंवाया दूसरा फाइनल
गौरतलब है कि विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न (2024) के ज़रिए दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरा फाइनल गंवाया और खिताब से चूकी. टूर्नामेंट के पहले सीज़न में भी दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाई थी, तब हालांकि उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार आरसीबी ने फाइनल में हराया.
ये भी पढे़ं...