IPL 2024: आईपीएल के एक मैच में किसी टीम को बड़े से बड़ा स्कोर करने के लिए केवल 20 ओवर मिलते हैं. आमतौर पर बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार गेंदबाजों ने भी बल्ले से खूब रनों की बारिश की है. ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने आईपीएल 2023 में करके दिखाया था. राशिद एक गेंदबाजी ऑल-राउंडर हैं, लेकिन पिछले साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने ऐसी पारी खेली जिसमें छक्कों की जमकर बरसात हुई थी.
राशिद खान ने ठोक डाले थे 10 छक्के
आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मैच हुआ, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 218 रन का स्कोर बनाया था. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही. राशिद खान आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एक समय पर गुजरात 103 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से राशिद खान ने छक्कों की बरसात करनी शुरू की. उन्होंने इस मुकाबले में 32 गेंदों में 79 रन की तूफानी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का सिर दर्द बढ़ा दिया था. राशिद ने इस पारी में 3 चौके और 10 छक्के लगाए थे. उन्होंने गुजरात को जीत के करीब ले जाने की खूब कोशिश की, लेकिन गेंद कम रहने के कारण ऐसा नहीं कर पाए. राशिद 79 रन बनाकर नाबाद लौटे और गुजरात की पारी 191 रन पर समाप्त हुई. मुंबई ने 27 रन से जीत जरूर दर्ज की, लेकिन राशिद खान ने विपक्षी टीम की दिल की धड़कने जरूर बढ़ा दी होंगी.
इसी मैच में जब गुजरात टाइटंस के गेंदबाज खूब रन लुटा रहे थे तब राशिद खान ने केवल 7.5 के इकॉनामी रेट से रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. गेंद और बल्ले से की गई खूब कोशिशों के बाद भी राशिद खान अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए थे.
यह भी पढ़ें:
जब IPL में ऋषभ पंत ने विराट कोहली को कर दिया था 'स्लेज', फिर हुआ था बवाल?