जब IPL बैन की वजह से छूटा था धोनी और CSK का साथ, सट्टेबाज़ी से जुड़ा था मामला
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2016 और 2017 में पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. इन दो साल सट्टेबाज़ी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स बैन रही थी.
CSK Ban In IPL: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले बड़ा बदलाव करते हुए ओपनर बैटर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया है. गायकवाड़ ने कप्तान के रूप में टीम को पांच बार खिताब जितवाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को रिप्लेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से सट्टेबाज़ी के मामले में दो साल के लिए बैन हो चुकी है, जिसके चलते धोनी का टीम से साथ छूट गया था.
सट्टेबाज़ी के मामले में चेन्नई की टीम पर दो साल का बैन लगा था. टीम आईपीएल 2016 और 17 में हिस्सा नहीं ले सकी थी. लेकिन फिर 2018 में वापसी करते हुए टीम ने धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले में चेन्नई के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी आईपीएल 2016 और 17 से बैन किया गया था.
इस बैन के चलते महेंद्र सिंह धोनी 2 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स से दूर रहे थे. माही का दो सालों के लिए सीएसके से साथ छूट गया था. इन दो सालों के लिए धोनी पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. 2016 में उन्होंने पुणे की कप्तानी भी की थी.
वापसी करते ही किया था धमाल
2 साल का बैन पूरा करने के बाद चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 2018 में वापसी की और खिताब अपने नाम किया था. सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.
2023 में धोनी की कप्तानी में जीता था खिताब
गौरतलब है चेन्नई की टीम ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी. इस तरह टीम ने धोनी की कप्तानी में पांचवां खिताब अपने नाम किया था. इस खिताब के साथ सीएसके 5 आईपीएल खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी थी.
ये भी पढे़ं...
CSK New Captain: पहले जडेजा और अब ऋतुराज को मिली जिम्मेदारी, धोनी ने क्यों छोड़ी चेन्नई की कप्तानी