IPL 2024 Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी. लीग स्टेज में सबसे ज़्यादा 9 मैच जीतने के बाद केकेआर प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर हैं. अब टीम आज यानी 21 मई, मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर खेलेगी. अगर हम आप से कहें कि इस बार का खिताब कोलकाता जीत लेगी, तो शायद आप यकीन न करें. लेकिन, एक आंकड़े को देखते हुए केकेआर का आईपीएल 2024 में चैंपियन बनना पक्का दिख रहा है.
बता दें कि केकेआर अब तक दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. टीम 2012 और 2014 के आईपीएल में चैंपियन बनी थी. दोनों ही बार टीम के साथ एक आंकड़ा दिखाई दिया था, जो इस बार भी नज़र आ रहा है. दरअसल केकेआर जब-जब भी चैंपियन बनी है, तब-तब टीम ने क्वालीफायर-1 का मुकाबला खेला है. अब टीम इस बार यानी आईपीएल 2024 में भी क्वालीफायर-1 का मैच खेलेगी, जिसे देख यही कहा जा सकता है कि केकेआर इस सीज़न अपना तीसरा खिताब जीत सकती है.
2012 और 2014 के आईपीएल में केकेआर ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहकर क्वालीफायर-1 का मैच खेला था. लेकिन आईपीएल 2024 में टीम नंबर वन पर रहकर क्वालीफायर-1 का मैच खेलेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या केकेआर अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाती है या नहीं.
हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर-1 खेलेग केकेआर
गौरतलब है कि इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 का पहला क्वलीफायर मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरे पायदान की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. क्वालीफायर-1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की पहली फाइनलिस्ट बनेगी. हालांकि हारने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा.
बेहद शानदार फॉर्म में दिखी कोलकाता और हैदराबाद
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों ने शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया. केकेआर ने 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में कदम रखा, जबकि हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए 8 लीग मैचों में जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: विराट कोहली इस बार तोड़ देंगे 973 रनों का महारिकॉर्ड? जानें कितना हैं पीछे