IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस, ईशान किशन लिस्ट में नहीं
IPL 2024 Mega Auction: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो गया है. MI प्वाइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर रही. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें MI अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है.
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 किसी भी दृष्टि से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा. पूरे सीजन में MI ने 14 मैच खेले, लेकिन टीम केवल चार जीत दर्ज कर पाई. हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और ईशान किशन किशन जैसे नामी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही. अब अगले साल मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें नियमानुसार हर एक टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि कुछ समय पहले टीमों ने कम से कम 8 खिलाड़ी रिटेन करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक नियम में कुछ बदलाव नहीं हुआ है. तो आइए उन चार खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जिनपर मुंबई इंडियंस रिटेन करने का दांव खेल सकती है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान पद से हटा दिया गया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. चाहे रोहित अभी MI के कप्तान ना हों, लेकिन वो रोहित ही थे जिन्होंने MI को 5 बार अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाया है. आईपीएल 2024 में रोहित ने 14 मैचों में 417 रन बनाए हैं और वो सीजन में MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. रोहित ने MI के भीतर अपनी विरासत कायम की है. उन्हें मुंबई इंडियंस से निकाले जाने पर ऐसा आभास होगा जैसे RCB से विराट कोहली या CSK से एमएस धोनी को निकाला जा रहा हो. फैंस की दृष्टि से MI फ्रैंचाइज़ी के मालिक शायद ही रोहित को रिलीज करने का खतरा मोल लें. रोहित अभी एक सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ की फीस लेते हैं.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. 2013 में MI के लिए डेब्यू करने के बाद बुमराह ने 133 मैचों में 165 विकेट झटके हैं. वहीं इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में विकेट चटकाए हैं. बुमराह को गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस टीम के लिए रीढ़ की हड्डी कहा जा सकता है. ऐसे विश्व स्तरीय गेंदबाज को रिलीज करना भी मुंबई इंडियंस को भारी पड़ सकता है. बुमराह को अभी एक सीजन खेलने के लिए 12 करोड़ रुपये मिलते हैं.
सूर्यकुमार यादव
जसप्रीत बुमराह की तरह सूर्यकुमार यादव का करियर भी मुंबई इंडियंस ने ही बनाया है. सूर्यकुमार के 360 डिग्री शॉट्स किसी भी क्षण मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं. वो फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं. सूर्यकुमार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगर मेगा ऑक्शन में गए तो सभी टीमें उनपर टूट कर पड़ेंगी क्योंकि टी20 क्रिकेट में उनकी अहमियत बहुत ज्यादा है. सूर्यकुमार अभी एक सीजन खेलने के लिए 8 करोड़ रुपये लेते हैं.
हार्दिक पांड्या
जब आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी. तभी तय हो चला था कि MI फ्रैंचाइज़ी पांड्या में अपना भविष्य देख रही है. हालांकि पांड्या मुंबई इंडियंस को इस बार प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए, लेकिन उनकी अच्छी कप्तानी का सबसे बड़ा सबूत यह रहा कि 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. अभी हार्दिक को एक आईपीएल सीजन खेलने के लिए 15 करोड़ रुपये मिलते हैं.
यह भी पढ़ें.
IPL 2024 FINAL: चेन्नई में होगा फाइनल, टिकटों की बिक्री शुरू; जानें कितने का है सबसे सस्ता टिकट