Abishek Porel Profile: कौन हैं अभिषेक पोरेल, जिन्होंने पर्पल कैप विनर के ओवर में बना डाले 25 रन
IPL 2024: जानिए कौन हैं अभिषेक पोरेल, जिन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 25 रन ठोक डाले हैं.
IPL 2024: 23 मार्च को आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. उनका ये फैसला दिल्ली की 19वें ओवर तक काफी अच्छा प्रतीत हुआ, लेकिन 20वें ओवर में युवा अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के ओवर में 25 रन जड़ डाले हैं. हर्षल पटेल आईपीएल में पर्पल कैप के विजेता रह चुके हैं, इसलिए उनके ओवर में 25 रन ठोकने के कारण पोरेल सुर्खियों में आ गए हैं.
कौन हैं अभिषेक पोरेल?
अभिषेक पोरेल का जन्म 17 अक्टूबर, 2002 को पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में हुआ था. पोरेल ने बंगाल के लिए जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेलते हुए अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. उनके बड़े भाई ईशान पोरेल भी IPL में खेल चुके हैं, जिन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. अभिषेक बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपर भी हैं. साल 2022 में उन्हें बंगाल की सीनियर टीम के लिए खेलते देखा गया और 2021-2022 रणजी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट डेब्यू किया. वो सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी बंगाल के लिए खेल चुके हैं.
जब 2023 IPL सीजन में ऋषभ पंत चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, ऐसे में अभिषेक पोरेल को ट्रायल के लिए बुलाया गया था. उन्होंने टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया और पिछले सीजन ही उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने साइन भी कर लिया था. विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल की IPL सैलरी की बात की जाए तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स एक सीजन के लिए 20 लाख रुपये की राशि अदा कर रही है. अभिषेक नियमित रूप से बंगाल के लिए एक प्रभावी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साबित होते आए हैं और क्रीज पर रहकर निरंतर बाउंड्री लगाने की काबिलियत रखते हैं.
अभिषेक पोरेल ने अभी तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 16 मैच खेलकर 695 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन है, लेकिन उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से काफी प्रभावित किया है. केवल 16 मैचों में उन्होंने 58 कैच और 8 स्टम्प आउट किए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ इतने विकेट दूर भुवनेश्वर कुमार, कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा