Angkrish Raghuvanshi: 3 अप्रैल को खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 16वें मैच में एक तरफ सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी. वहीं दूसरे छोर से भारत के युवा बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी ने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है. रघुवंशी ने DC के खिलाफ 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 27 गेंद में 54 रन की पारी खेली है. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू RCB के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया था, लेकिन उनके आईपीएल करियर की पहली पारी DC के खिलाफ आई है.
कौन हैं अंगकृश रघुवंशी?
अंगकृश रघुवंशी का जन्म 5 जून, 2005 को हुआ था. वो अपने क्रिकेट कौशल को बेहतर बनाने की चाह में केवल 11 साल की उम्र में गुड़गांव छोड़कर मुंबई चले गए थे. अंगकृश एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब फेम मिला था. उस विश्व कप में अंगकृश भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 2022 के वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 278 रन बनाए थे.
खिलाड़ियों के परिवार से आते हैं अंगकृश रघुवंशी
अंगकृश रघुवंशी का बचपन से ही एक एथलीट बनना लगभग तय था क्योंकि वो एथलीट्स के परिवार से आते हैं. उनकी मां, मलिका रघुवंशी बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वहीं उनके पिता, अवनीश टेनिस में अपने देश के लिए खेल चुके हैं. उनके भाई कृशांग रघुवंशी भी अपने पिता की तरह टेनिस खेलते हैं. इसके अलावा उनके अंकल भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.
कैसे गुड़गांव से पहुंचे मुंबई?
अंगकृश रघुवंशी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत गुड़गांव में कोच मंसूर अली खान के अंडर की थी. कुछ समय बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल चुके अंगकृश के अंकल ने उन्हें मुंबई जाने की सलाह दी, जहां उन्हें अभिषेक नायर के अंडर ट्रेनिंग करने का मौका मिला. आईपीएल 2024 की बात करें तो अंगकृश को KKR ने उनके बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: