IPL 2024: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन यह लीग पिछले 16 साल से लगातार क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत बड़े मनोरंजन का स्रोत बनी रही है. किसी ने एक ही ओवर में कई छक्के लगाए हैं तो कोई आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम का हीरो बना है. वहीं गेंदबाजी में भी कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं. खैर यहां हम उस खिलाड़ी के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसने आज तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक ली हैं.
आईपीएल में किसने ली हैं सबसे ज्यादा हैट्रिक
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज का नाम अमित मिश्रा है. उनकी सबसे पहली हैट्रिक साल 2008 में आई जब वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में रवि तेजा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को लगातार 3 गेंद पर आउट करते हुए हैट्रिक लगाई थी. अमित मिश्रा उस समय अपने करियर के चरम पर हुए थे और उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी से बच पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी.
मिश्रा की दूसरी हैट्रिक साल 2011 में आई और इस बार वो डेक्कन चार्जर्स की टीम को जॉइन कर चुके थे. लीग स्टेज के मैच में डेक्कन चार्जर्स ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे, वहीं टीम के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने ही नहीं दिए. इस पारी के 16वें ओवर में अमित मिश्रा ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए रायन मैक्लेरन, मनदीप सिंह और रायन हैरिस को आउट करते हुए हैट्रिक लगाई थी.
मिश्रा की तीसरी और ऐतिहासिक हैट्रिक 2013 में आई और अब वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे. आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे वॉरियर्स का मैच चल रहा था, जिसमें हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाए थे. यह मुकाबला बेहद कांटेदार रहा, लेकिन पारी के 19वें ओवर में अमित मिश्रा ने पुणे के भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा को आउट कर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया था. हालांकि युवराज सिंह ने भी आईपीएल में 2 हैट्रिक चटकाई हैं, लेकिन अभी तक अमित मिश्रा की बराबरी कोई नहीं कर पाया है.
यह भी पढ़ें: