Most Popular Athletes: क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और इसके एथलीट्स अब दुनिया भर में पहचान बना रहे हैं. अब एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अप्रैल 2024 में भारत के 10 सबसे लोकप्रिय एथलीट्स के नाम बताए गए हैं. इस सूची में 8 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दो विदेशी खिलाड़ी भी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस टॉप-10 लिस्ट में 5 खिलाड़ी क्रिकेट से हैं, दो फुटबॉल, एक टेनिस, एक बैडमिंटन और एक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट भी शामिल है. पहले स्थान पर एमएस धोनी नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी मौजूदा है.
कौन हैं टॉप-10 फेमस एथलीट्स?
Ormax Sports द्वारा जारी की गई लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं, जिनकी टीम हाल ही में आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई है. कोहली इस कारण भी चर्चाओं में रहे क्योंकि इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप4 2024 टीम में भी जगह बनाई है. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी कैमियो पारियों से क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. धोनी इन दिनों रिटायरमेंट की खबरों के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. तीसरा स्थान रोहित शर्मा के पास है, जिन्हें 17वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो भारत के कप्तान की भूमिका अदा करेंगे.
इस सूची में फुटबॉल जगत के 2 दिग्गज क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी भी शामिल हैं, जिन्हें क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर रखा गया है. पांचवें नंबर पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं और उनके अलावा केएल राहुल इस सूची में अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्हें नौवें स्थान पर रखा गया है. हाल ही में दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले नीरज चोपड़ा को भी इस सूची में स्थान दिया गया है. पीवी सिंधु और सानिया मिर्जा इस लिस्ट में शामिल दो महिला एथलीट्स हैं.
- विराट कोहली
- एमएस धोनी
- रोहित शर्मा
- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
- सचिन तेंदुलकर
- लियोनल मेसी
- नीरज चोपड़ा
- पीवी सिंधु
- केएल राहुल
- सानिया मिर्जा
यह भी पढ़ें:
WATCH: सुरेश रैना की ऐसी फिसली जुबान, ठहाके लगाने लगे कमेंटेटर्स; शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल