IPL 2024: टी20 फॉर्मेट में एक तरफ बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं, इसलिए गेंदबाजों की गर्दन पर हमेशा तलवार लटकी रहती है. आईपीएल के इतिहास में कई गेंदबाज हैं जो एक ही ओवर में 36 से भी ज्यादा रन लुटा चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनकी गेंद ज्यादातर मौकों पर तूफानी बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किलें खड़ी करती आई हैं. टी20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज के लिए रन बचाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन यहां जानते हैं उस गेंदबाज के बारे में जिसने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं.
कौन है आईपीएल का सबसे कंजूस गेंदबाज?
आईपीएल के करीब 16 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीन कुमार के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में खेले 119 मैचों में 14 मेडन ओवर फेंके थे. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलते हुए की थी. वो उसके बाद पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के लिए भी खेले. प्रवीन कुमार ने 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल में 119 मैच खेलते हुए 90 विकेट चटकाए थे.
हालांकि मैचों के हिसाब से उनकी विकेटों की संख्या कम है, लेकिन इकॉनमी रेट उन्हें बेहद खास गेंदबाज बनाता है. उन्होंने अपने करियर में 7.73 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजो की, जिसे टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा कहा जाता है. प्रवीन की स्विंग होती गेंद अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देने में सक्षम है. सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने की सूची में दूसरा स्थान भुवनेश्वर कुमार के पास है, जिन्होंने आज तक 12 मेडन ओवर फेंके हैं और 11 मेडन ओवर फेंक चुके ट्रेंट बोल्ट भी उनसे अधिक पीछे नहीं हैं. प्रवीन कुमार ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और 2017 में उन्हें आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें: