IPL 2025 Mega Auction: बल्लेबाज-गेंदबाज से ऑलराउंडर-विकेटकीपर तक, जानें हर कैटेगरी में कौन बिकेगा सबसे महंगा?
IPL 2025 Most Expensive Players: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों के पास पर्स में कुल 641.5 करोड़ रुपये बचे हैं. कई टॉप खिलाड़ियों पर बहुत ऊंची बोली लग सकती है.
Most Expensive Players IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होना है. ऑक्शन से पूर्व सभी टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन नीलामी के लिए अब भी 204 स्लॉट खाली हैं. ऋषभ पंत, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और श्रेयस अय्यर जैसे दुनिया के टॉप खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का रोमांच बढ़ा रहे होंगे, जिनपर करोड़ों रुपयों की बोली लग सकती है. ऑक्शन से पहले आइए जानते हैं बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और विकेटकीपरों की लिस्ट में सबसे महंगा प्लेयर कौन बिक सकता है?
सबसे महंगा बल्लेबाज
सबसे महंगे बल्लेबाज का टैग श्रेयस अय्यर हासिल कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को आपीएल 2024 का चैंपियन बनाया था. श्रेयस की डिमांड इसलिए भी अधिक होगी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स उन्हीं की कप्तानी में आखिरी बार फाइनल में पहुंची थी. IPL 2024 में अय्यर ने 14 मैचों में 351 रन बनाए थे. उनके आने से एक टीम को ना केवल एक टॉप बल्लेबाज मिल जाएगा बल्कि एक विश्व स्तरीय कप्तान भी मिलेगा.
सबसे महंगा गेंदबाज
आईपीएल 2024 के लिए जब मिनी ऑक्शन हुआ तब मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाली कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. KKR ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. पिछले सीजन जब KKR को स्टार्क की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब प्लेऑफ में यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बहुत प्रभावी साबित हुआ था. स्टार्क के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कद को देखते हुए वो इस बार सबसे महंगे गेंदबाज का तमगा प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे महंगा विकेटकीपर
विकेटकीपरों की बात करें तो मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल और जोस बटलर जैसे बड़े नाम शामिल होंगे. मगर ऋषभ पंत के लिए मांग अभी से बढ़ने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम पंजाब किंग्स, RCB और CSK के साथ भी जोड़ा जा चुका है. जब ऐसी टॉप टीमें पंत को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएं तो जरूर उनपर बोली बहुत ऊंची जाने वाली है. चूंकि ऋषभ पंत अपने साथ कप्तानी का अनुभव भी ला रहे होंगे, इसलिए वो सबसे महंगे विकेटकीपर रह सकते हैं.
सबसे महंगा ऑलराउंडर
महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल इस बार ऑक्शन में उतरने वाले हैं. वो पिछले सीजन RCB के लिए 10 मैचों में केवल 129 रन बना पाए थे, लेकिन इससे उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कद घट नहीं जाता. मैक्सवेल टी20 क्रिकेट के सबसे आदर्श खिलाड़ियों में से एक हैं. यदि आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या जैसे टॉप ऑलराउंडर रिटेन ना हुए होते तो शायद मैक्सवेल सबसे महंगे ऑलराउंडर ना बन पाते, लेकिन अब ऐसा होने की उम्मीद बहुत बढ़ गई है.
सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी
जोस बटलर इंग्लैंड के कप्तान रह चुके हैं, एक वर्ल्ड-क्लास विकेटकीपर हैं और लंबे समय तक इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने रहे. जब एक ही प्लेयर के साथ इतनी प्रतिभाएं आ रही हों तो भला कौन सी टीम उनमें पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहेगी. बटलर बिना कोई संदेह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी होने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं.
सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में काफी संख्या में अनकैप्ड प्लेयर उतरने वाले हैं. अंशुल कंबोज, निहाल वाढ़ेरा से लेकर विजयकुमार वैशाक जैसे अनकैप्ड प्लेयर्स पर बहुत ऊंची बोली लग सकती है. मगर समीर रिजवी को पिछले साल CSK ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने को नहीं मिलीं, लेकिन समीर ने दर्शा जरूर दिया था कि वो मौका मिलने पर CSK के टॉप फिनिशर बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: