Indian Premier League: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल के 16वें सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले अभी तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. इसकी सबसे बड़ा श्रेय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करिश्माई नेतृत्व को भी दिया जाना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इस सीजन के शुरू होने से पहले ही ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन हो सकता है.


धोनी ने भी कुछ मैचों के दौरान अपने बयानों के जरिए इस बात की तरफ इशारा भी किया. ऐसे में अब सभी फैंस के मन में यह काफी बड़ा सवाल भी उठ रहा है कि धोनी के जाने के बाद उनकी जगह टीम की कप्तानी का जिम्मा कौन संभालेगा. इस समय रेस में 2 नाम जो सबसे आगे चल रहे हैं उसमें एक ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और दूसरा पहली बार सीएसके का हिस्सा बनने वाले अजिंक्य रहाणे हैं.


रुतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से अभी तक आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. एक युवा खिलाड़ी होने के नाते गायकवाड़ ने तरह से जिम्मेदारी को निभाया उसने सभी को प्रभावित जरूर किया है. धोनी के अलविदा कहने के बाद गायकवाड़ इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सीएसके टीम मैनेजमैंट के सामने सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर हैं.


अजिंक्य रहाणे भी कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प


चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस समय अजिंक्य रहाणे का भी एक अच्छा विकल्प अगले कप्तान के रूप में मौजूद है. रहाणे जो इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने उन्होंने अपने खेल से अभी तक सभी को प्रभावित भी किया है. इसके अलावा रहाणे को अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ आईपीएल में भी कप्तानी करने का काफी अनुभव हासिल है. रहाणे ने अब तक आईपीएल में 25 मुकाबलों में कप्तानी की जिसमें 9 में वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए हैं.


इन 2 नामों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास कप्तानी के अन्य विकल्पों की बात की जाए तो उसमें बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे आगे आता है. जडेजा को पिछले सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिली थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से बीच सीजन में धोनी को फिर से इस जिम्मेदारी को संभालना पड़ा था.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: 'नेहरा जी' के बेटे ने पिता की कॉपी की, मजेदार वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...