IPL 2024: आईपीएल 2024 अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, जिसके पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने आएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके 5 बार की चैंपियन टीम है और इसकी कप्तानी हमेशा से एमएस धोनी के हाथों में रही है. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 250 मैच खेलकर 5,082 रन बनाए हैं, जिनमें 24 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. यह भी गौर करने योग्य बात है कि धोनी अब बूढ़े हो रहे हैं और एक समय ऐसा आएगा जब वो क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. ऐसे में सवाल उठने लाजिमी हैं कि धोनी की रिटायरमेंट के बाद आखिर कौन सा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सभाल सकता है.


एमएस धोनी के बाद कौन होगा कप्तान


चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ, काशी विश्वनाथन ने हाल ही में टीम के चेयरमैन एन श्रीनिवसन से इस विषय पर बात की थी. विश्वनाथन ने बताया, "आंतरिक रूप से इस मुद्दे पर बात चल रही है, लेकिन एन श्रीनिवासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी कप्तान और उपकप्तान को लेकर कोई बात नहीं की जाएगी. इस बात को कोच और कप्तान पर छोड़ दिया जाए तो अच्छा रहेगा. वो खुद फैसला लें और मुझे बताएं और मैं आप सभी तक इस जानकारी को पहुंचा दूंगा. उन्होंने मुझसे कहा, 'कप्तान और कोच खुद फैसला लेकर हमें फैसला सुनाएंगे, लेकिन तब तक हम सबको चुप रहना चाहिए."


सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं धोनी


एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अपार सफलता प्राप्त की है. चेन्नई पहली बार 2010 और उससे अगले साल यानी 2011 में भी चैंपियन बनी थी. सीएसके को तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए 7 साल इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि उन्होंने अगली ट्रॉफी 2018 में जीती थी. इस दौरान टीम स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण 2 साल के लिए बैन भी रही थी. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2021 और 2023 में भी आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज, खूब चलाया अपनी फिरकी का जादू