IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और उसके बाद सभी टीमें एक-दूसरे से कई बार भिड़ चुकी हैं. IPL 2024 की बात करें तो आगामी सीजन का सबसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई और बेंगलुरु आज तक 31 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 20 मौकों पर एमएस धोनी की टीम विजयी रही है. 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी और दोनों टीमों के एक मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था. यहां हम बात करने वाले हैं CSK और RCB के बीच अब तक हुए आखिरी मैच के बारे में और उसमें किसने बाजी मारी थी.


IPL में अभी तक आखिरी CSK vs RCB मैच


IPL में अभी तक CSK और RCB का आखिरी मैच 17 अप्रैल, 2023 को बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था. डेवोन कॉनवे ने 45 गेंद में 83 रन और अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में 37 रन की पारी खेली थी. इस बीच CSK के नए स्टार बने शिवम दुबे ने 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 27 गेंद में 52 रन की तूफानी पारी खेलकर दर्शकों में रोमांच भर दिया था. वहीं अंतिम ओवरों में मोईन अली ने 9 गेंद में 19 रन की तेजतर्रार परी खेलकर टीम के स्कोर को 226 तक पहुंचाया था.


विराट का नहीं चला था जादू


RCB के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने ओपनिंग की, लेकिन कोहली 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. टीम के सामने बड़ा लक्ष्य था, ऐसे में कप्तान डु प्लेसिस ने 33 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. ग्लेन मैक्सवेल ने भी 36 गेंद में 76 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए थे. मगर उनके आउट होने के बाद RCB का लोअर मिडिल ऑर्डर बुरी तरह संघर्ष करता हुआ दिखाई दिए. दिनेश कार्तिक की 14 गेंद में 28 रन की पारी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज जिम्मेदारी नहीं ले पाया. RCB निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना पाई और 8 रन से मैच हार गई. ये भी गौर करने वाली बात रही कि इस मैच में कुल 33 छक्के लगे थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.


यह भी पढ़ें:


एक गेंद बना सकती थी CSK को चैंपियन, कप्तान धोनी के लिए कैसा रहा था IPL का पहला सीजन?