Dinesh Karthik Helmet: दिनेश कार्तिक का हेलमेट बाकियों से क्यों होता है अलग? यहां समझें
Dinesh Karthik: भारतीय बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक जो इन दिनों आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं, उन्हें आपने अलग तरह का हेलमेट पहने हुए देखा होगा.
![Dinesh Karthik Helmet: दिनेश कार्तिक का हेलमेट बाकियों से क्यों होता है अलग? यहां समझें Why Dinesh Karthik used different helmet for wicketkeeping and batting know detail mind 2.0 helmet Dinesh Karthik Helmet: दिनेश कार्तिक का हेलमेट बाकियों से क्यों होता है अलग? यहां समझें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/99592b7242a94a090cb0dae14b55cf7c1716276583384582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik Mind 2.0 Helmet: दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. कार्तिक ने सीज़न की शुरुआत में कुछ बेहद ही शानदार पारियां खेलीं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इन सबसे बीच आपने शायद एक चीज़ नोटिस की होगी कि दिनेश कार्तिक बाकी बल्लेबाज़ों के मुकाबले अलग तरह के हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वह ऐसा क्यों करते हैं? तो हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी समझाएंगे.
कार्तिक बैटिंग और विकेटकीपिंग के दौरान जो हेलमेट इस्तेमाल करते हैं, उसकी बनावट कुछ अलग होती है. कार्तिक जिस तरह का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं, उसे 'माइंड 2.0 हेलमेट' कहा जाता है. इस तरह के हेलमेट को कुमार संगकारा और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज़ भी इस्तेमाल करते हैं. इस हेलमेट को इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह हल्का वजन होता है. जहां बाकी साधारण हेलमेट का वजन करीब 1 से 1.25 किलोग्राम के बीच होता है.
दूसरी तरफ, 'माइंड 2.0 हेलमेट' का वजन करीब 800 ग्राम होता है. हल्के वज़न के चलते खिलाड़ी इस हेलमेट को पहनकर ज़्यादा अच्छे मूवमेंट कर सकते हैं. वज़न के जैसे यह हेलमेट कीमत में भी कम होते हैं. इन्हीं कुछ वजह के चलते खिलाड़ी 'माइंड 2.0 हेलमेट' का उपयोग करते हैं. बता दें कि दिनेश कार्तिक काफी लंबे वक़्त से इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आईपीएल 2024 में कार्तिक ने की धुंआधार बल्लेबाज़
मौजूदा सीज़न यानी आईपीएल 2024 में कार्तिक के बल्ले से कुछ बेहद ही शानदार पारियां देखने को मिलीं. कार्तिक ने 14 मैचों में 39.38 की औसत और 195.65 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. कार्तिक ने 26 चौके और 22 छक्के लगाए. कार्तिक बेंगलुरु के लिए निचले क्रम में उतरकर फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में कार्तिक ने 6 गेंदों में 14 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)