Why Gautam Gambhir hug Virat Kohli: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल के पिछले सीज़न (2023) में तीखी बहस देखने को मिली थी. फैंस इस बार भी उम्मीद कर रहे थे कि कोहली और गंभीर के बीच कुछ बवाल होगा, लेकिन हुआ उसके उलट. इस बार कोहली और गंभीर में राइवलरी नहीं बल्कि भाईचारा देखने को मिला, जिसे देख सभी हैरान रह गए. दरअसल दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने दोनों के गले लगने की इनसाइड स्टोरी बयां की है.
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में दिख रहे हैं. टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखे. पिछले सीज़न एक दूसरे से लड़ने वाले कोहली और गंभीर ने इस सीज़न गिले-शिकवे दूर करते हुए एक दूसरे को गले लगाया. पहली पारी के दौरान हुए टाइमआउट में कोहली और गंभीर के गले मिलने का नज़ारा देखने को मिला था.
इरफान पठान ने दोनों के गले लगने की इनसाइड स्टोरी बताते हुए 'स्टार स्पोर्ट्स' पर कहा, "सीनियर गौतम गंभीर वास्तव में आगे आए. कभी-कभी आप लाइन क्रॉस कर देते हैं लेकिन जैसे चीज़ें गुज़र जाती हैं, जब आप फ्यूचर में मिलते हैं, जब आप अब मिलते हैं, तो आप अच्छे से मिलते हैं.
मुकाबला हारी कोहली की टीम
घरेलू मैदान यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 182/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कोहली ने 59 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाकर 83 रनों की पारी खेली. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें...
Watch: विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, रिंकू सिंह को गिफ्ट किया अपना बैट