IPL 2024: बीते रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में KKR ने 57 गेंद शेष रहते 8 विकेट से खिताबी भिड़ंत को अपने नाम किया था. दरअसल मुकाबला तय समय से पहले खत्म हो गया था, इसके बावजूद प्रेजेंटेशन सेरेमनी देरी से शुरू की गई थी. इसी बात को लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है. प्रेजेंटेशन सेरेमनी को 90 मिनट की देरी से शुरू किया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 113 रन बनाए थे, लेकिन KKR ने इस लक्ष्य को मात्र 72 मिनट के खेल में चेज़ कर लिया था. यानी फाइनल करीब 10:30 बजे तक समाप्त हो चुका था, लेकिन आमतौर पर मुकाबला 11:30 बजे तक समाप्त होता है. दूसरी ओर प्रेजेंटेशन सेरेमनी उसके भी करीब 10-15 मिनट बाद शुरू करवाई जाती है. फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खिलाड़ियों को कई अवार्ड दिए जाने थे, इसलिए मैदान में लोग बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे. 10:30 बजे के बाद फैंस को करीब डेढ़ घंटे का इंतज़ार करना पड़ा और आखिरकार 11:53 मिनट पर सेरेमनी शुरू की गई. इस कारण लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जताने लगे थे, लेकिन प्रेजेंटेशन सेरेमनी का देरी से शुरू होने का भी एक कारण रहा.
क्यों देरी से शुरू हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी?
चूंकि फाइनल मैच तय समय से करीब एक घंटे पहले ही समाप्त हो गया था, इसलिए यदि तुरंत सेरेमनी शुरू करवाई जाती तो प्रसारणकर्ताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था. प्रसारणकर्ताओं को कोई घाटा ना हो, इसलिए लगातार एडवर्टाइजमेंट दिखाए गए. समय को खपाने के लिए कमेंटेटर्स भी मैदान पर आकर KKR के खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते दिखे और शाहरुख खान से जैसे कैमरा हटने को तैयार नहीं था.
मैच में क्या-क्या हुआ?
फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. क्वालीफायर 1 मैच की तरह हैदराबाद के बल्लेबाज एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए क्योंकि पूरी टीम मात्र 113 रन पर सिमट गई थी. हालांकि KKR के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंद में 39 रन और वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर KKR को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: