James Anderson IPL 2025 Mega Auction: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये पर सेट किया है. वो उन 1,574 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने आगामी मेगा ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर किया है. खिलाड़ियों की संख्या देख पता चलता है कि मेगा ऑक्शन में इस बार कम्पटीशन लेवल जबरदस्त रहने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन पर कोई टीम बोली लगाएगी?


आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग हैं, जो 45 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे. अब इन उम्रदराज प्लेयर्स की सूची में जेम्स एंडरसन का नाम भी जुड़ सकता है. दरअसल ऐसे कई पहलू हैं, जिनकी वजह से जेम्स एंडरसन मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं.


10 साल से नहीं खेले हैं टी20 क्रिकेट


मेगा ऑक्शन में जेम्स एंडरसन पर कोई बोली ना लगने का पहला कारण यह हो सकता है कि उन्होंने पिछले 10 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में लंकाशायर के लिए टी20 मैच खेला था. वहीं उन्हें इंटरनेशनल टी20 मैच खेले 15 साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है. उन्होंने अपने टी20 करियर में 44 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 41 विकेट हैं.


बेस प्राइस ज्यादा


चूंकि जेम्स एंडरसन पिछले 10 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं और 2015 के बाद उन्होंने कोई वनडे मैच भी नहीं खेला है. इसका मतलब साफ है कि एंडरसन को व्हाइट बॉल हाथ में लिए भी अरसा बीत गया है. ऐसे में फ्रैंचाइजी भी इस कश्मकश में होंगी कि एंडरसन आखिर 10 साल लंबे ब्रेक के बाद कैसा प्रदर्शन कर पाएंगे. उनका बेस प्राइस भी 1.25 करोड़ है, जो काफी ज्यादा प्रतीत हो रहा है. यदि बेस प्राइस लाखों में होता तो शायद एंडरसन आसानी से ऑक्शन में बिक जाते, लेकिन सवा करोड़ के बेस प्राइस में उनके ऊपर बोली लगने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें:


रिटेन होकर भी ऑक्शन में आएगा ये धाकड़ प्लेयर, IPL 2025 की नीलामी से पहले दिल्ली से हुआ ब्लंडर