IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में पहली बार आईपीएल में एंट्री ली थी. उसके बाद यह टीम दोनों बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन ट्रॉफी उठाने में नाकाम रही है. पिछले सीजन राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो सभी मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब आईपीएल 2024 की बात की जाए तो लखनऊ की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं, जिससे उनके बेहतर प्रदर्शन करने की संभावनाएं पहले से फीकी पड़ने लगी हैं.


लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें बढ़ीं


खासतौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसमें विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है. मगर समस्या यह है कि कोई टीम किसी मैच में 4 ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लखनऊ के पास कप्तान केएल राहुल के अलावा ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो बैटिंग में जिम्मेदारी उठा सकते हैं.


दीपक हुड्डा की बात करें तो पिछला सीजन उनके लिए बहुत बेकार साबित हुआ, जहां वो 12 मैचों में केवल 84 रन बना पाए थे. टीम के पास आयुष बदोनी, प्रेरक मांकड़ और कृणाल पांड्या समेत कई प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन विशेष रूप से जब भारतीय बल्लेबाजों की बात आती है तो इस मामले में लखनऊ की टीम बहुत फिसड्डी प्रतीत हो रही है. इस बीच देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर एलएसजी को जॉइन किया है, लेकिन पिछले सीजन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने पिछले सीजन 11 मैचों में 261 रन बनाए थे.


हालांकि टीम के पास क्विंटन डी कॉक, काइल मायर्स, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तेज खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं, लेकिन इन सभी को एक ही मैच में खिलाया जाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाजी इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों में उनके पास कोई मैच विनिंग बल्लेबाज नहीं है.


यह भी पढ़ें:


PSL 2024: बाबर आजम का डर के मारे हाल बेहाल, कैमरे को देख हुई सिट्टी-पिट्टी गुम