क्यों 16 साल से खिताब नहीं जीत सकी RCB, क्या है इस साल खराब प्रदर्शन की वजह? ब्रायन लारा ने खोला राज
IPL 2024: RCB आईपीएल के मौजूदा सीजन में अच्छा नहीं कर पा रही है. टीम धीरे-धीरे प्लेऑफ की संभावनाओं से दूर होती जा रही है. अब ब्रायन लारा ने टीम के खराब प्रदर्शन का राज खोला है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत जरा भी अच्छी नहीं है. RCB पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और उनका अगला मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस से होने वाला है. अब दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने RCB के हालिया प्रदर्शन और उनकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की संभावनाओं पर चर्चा की है. लारा ने अहम मुद्दा उठाते हुए बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब भी अच्छा टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन उन्हें लोकल खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
ब्रायन लारा ने कहा, "ये मुंबई इंडियंस का RCB का सामना करने के लिए सबसे सही समय है क्योंकि उन्होंने कुछ पहलुओं में सुधार किया है. सूर्यकुमार टीम में वापस आ गए हैं, हालांकि पहले मैच में रन नहीं बना पाए, लेकिन उनके आने से MI एक टीम के रूप में मजबूत बन गई है. RCB अब भी सबसे अच्छा टीम कॉम्बिनेशन तलाश रही है. महिपाल लोमरोर की बात करें तो उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सबकुछ अच्छा किया है. मेरे अनुसार RCB को ज्यादा ध्यान लोकल खिलाड़ियों पर देना चाहिए. हां, उनके पास विराट कोहली हैं, लेकिन जब तक लोकल खिलाड़ी अच्छा नहीं करेंगे, तब तक आप आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकते. मैं इन्हीं युवाओं को दबाव की स्थिति में खेलते हुए देखना चाहता हूं."
The legendary @BrianLara makes a valid point in saying RCB need to trust their local talents a lot more in critical situations while adding it is the best time for Mumbai Indians to play them.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) April 9, 2024
At @StarSportsIndia Press Room show.
Full link: https://t.co/HYilrbKxcz pic.twitter.com/b4SLHGQiLP
आईपीएल 2024 में RCB का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को CSK के हाथों हार मिली थी. अगले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद RCB हार की हैट्रिक लगा चुकी है. इसी कारण टीम पॉइंट्स टेबल में केवल 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. विराट कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो केवल 5 मैचों में 105 से अधिक की औसत से 316 रन ठोक चुके हैं. टीम लगभग हर बार की तरह कोहली पर काफी निर्भर है क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल और फैफ डुप्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी लगातार फेल हो रहे हैं और टीम की गेंदबाजी में भी ज्यादा धार नहीं देखी गई है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द