IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम अभी तक 4 में से केवल 1 मैच जीत पाई है और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर विराजमान है. मौजूदा सीजन में CSK, KKR और LSG ने अभी तक RCB को पटखनी दी है, लेकिन बेंगलुरु की टीम का अभी तक उनके सबसे बड़े दुश्मन से सामना नहीं हुआ है. हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद की, जो कई बार अहम मौकों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सपनों को चकनाचूर कर चुकी है.
RCB की सबसे बड़ी दुश्मन हैदराबाद
साल 2008 से 2012 तक हैदराबाद की टीम को डेक्कन चार्जर्स के नाम से जाना जाता था. आपको याद दिला दें कि RCB साल 2009 में पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. उनके पास जैक्स कैलिस, मार्क बाउचर, रॉस टेलर और राहुल द्रविड़ के रूप में बेहतरीन बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन था. मगर डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 6 रन से हराकर उनके चैंपियन बनने के सपने को चकनाचूर कर दिया था.
साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में तीसरी बार फाइनल तक पहुंची थी और इस बार भी उनके सामने हैदराबाद की टीम खड़ी थी, लेकिन उसका नाम अब डेक्कन चार्जर्स नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद हो चुका था. इस बार भी लक्ष्य के बेहद करीब आने के बावजूद RCB 8 रन से हार गई थी.
2016 के फाइनल के अगले तीन सीजन टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 2020 में आखिरकार RCB प्लेऑफ में पहुंची थी, जिससे फैंस एक बार फिर उनसे चैंपियन बनने की उम्मीद करने लगे थे. दुर्भाग्यवश एलिमिनेटर मैच में उनके सामने SRH की कठिन चुनौती थी. SRH ने एक बार फिर अहम मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर बेंगलुरु की टीम के सपनों को मिट्टी में मिला दिया था.
2023 में RCB का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना ना केवल खुद की जीत बल्कि MI vs SRH मैच पर भी निर्भर था. अगर SRH को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिलती तो गुजरात के खिलाफ कम रन से हारने के बबजूद RCB प्लेऑफ में जा सकती थी. वहीं मुंबई के जीतने की स्थिति में RCB को गुजरात पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी थी. दुर्भाग्यवश RCB ना तो गुजरात को ही हरा पाई और दूसरी ओर मुंबई ने भी 2 ओवर शेष रहते 8 विकेट के बड़े अंतर से हैदराबाद को हराया था.
आईपीएल 2024 से पहले लीग की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड RCB के नाम था. उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अगले 10 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहा, लेकिन आईपीएल 2024 में SRH ने उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी में 277 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें: