BAN vs SL: 'डॉन ब्रैडमैन से लोग करते हैं मेरी तुलना', शतक जड़ने के बाद बंग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ का बड़ा बयान
बंग्लादेश के इस स्टार बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ चटगांव टेस्ट में 105 रनों की शानदार पारी खेली. शतक जड़ने के बाद उन्होंने यह बयान दिया है.
![BAN vs SL: 'डॉन ब्रैडमैन से लोग करते हैं मेरी तुलना', शतक जड़ने के बाद बंग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ का बड़ा बयान Wicket-keeper batsman Mushfiqur Rahim said that people of Bangladesh compare me with Don Bradman for scoring a century BAN vs SL: 'डॉन ब्रैडमैन से लोग करते हैं मेरी तुलना', शतक जड़ने के बाद बंग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/acaebdb8adee3ef4d39baa9b2d7d458e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mushfiqur Rahim: श्रीलंका और बंग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में बंग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शतकीय पारी खेली. साथ ही उन्होंने इस मैच में 5 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ. दरअसल, मुशफिकुर रहीम बंग्लादेश के लिए टेस्ट मैचों में 5 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 हजार टेस्ट रन पूरा करने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब वह रन बनाते हैं तो बंग्लादेश के क्रिकेट फैंस डॉन ब्रैडमैन से उनकी तुलना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे शतक बनाने पर बंग्लादेश के लोग डॉन ब्रैडमैन से मेरी तुलना करते हैं. ऐसा बस हमारे मुल्क में होता है.
5 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बंग्लादेशी खिलाड़ी बने रहीम
बंग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कहा कि चूंकि मैं टीम का सीनियर खिलाड़ी हूं, इसलिए मेरी कोशिश होती है कि युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकूं. युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों से सपोर्ट की जरूरत होती है. उन्होंने कहा उन्हें जब भी वक्त मिलता है वह मैदान के बाहर भी अपना अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करते हैं. बंग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली. यह मुशफिकुर रहीम के टेस्ट करियर का 8वां शतक है. वहीं, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो की बॉल पर 2 रन लेने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. ऐसा करने वाले वह बंग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने.
'हमेशा मैंने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी'
5 हजार रन पूरा करने के बाद मुशफिकुर रहीम ने कहा कि यह रिकार्ड उनके लिए बेहद खास है. मुशफिकुर रहीम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऐसा भविष्य में बंग्लादेश के कई खिलाड़ी इस आंकड़े को पार करेंगे. उन्होंने कहा कि विकेटकीपर के तौर पर हमेशा मैंने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी. एक बल्लेबाज के तौर हमेशा आपको इस आधार पर आंका जाएगा कि आपने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से लंबे वक्त तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. वैसे तो सफलता का कोई तय स्तर नहीं है. लेकिन मैं अपने करियर में जितना कर पाया, उससे बहुत खुश हूं.
ये भी पढ़ें-
Video: IPL 2022 में फीके रहे एविन लुईस ने एक कैच से बदला मैच, लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)