Watch: धोनी का चौका देख खुशी से गदगद हुईं साक्षी, देखने लायक था वाइफ का चियर, रिएक्शन वायरल
Sakshi: आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस मैच के देखने के लिए धोनी की वाइफ साक्षी भी पहुंची थीं.
![Watch: धोनी का चौका देख खुशी से गदगद हुईं साक्षी, देखने लायक था वाइफ का चियर, रिएक्शन वायरल Wife Sakshi reaction goes viral on MS Dhoni's four Watch CSK vs SRH IPL 2024 match Watch: धोनी का चौका देख खुशी से गदगद हुईं साक्षी, देखने लायक था वाइफ का चियर, रिएक्शन वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/07d997a0b2986145ca310c2cbc5cde301714363222874582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sakshi MS Dhoni's Four: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में बैटिंग के लिए उतरे थे. धोनी ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया था. माही का चौका देख वाइफ साक्षी खुशी से झूम उठीं. साक्षी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. माही के चौके पर वाकई साक्षी की प्रतिक्रिया देखने लायक थी.
धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2 गेंदों में 5* रन स्कोर किए थे. वह 20वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे जब रुतुराज गायकवाड़ आउट हुए थे. धोनी के आते ही स्टेडियम में गज़ब का माहौल देखने को मिला था. हैदराबाद के लिए 20वां ओवर टी नटराजन करवा रहे थे. गायकवाड़ ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे थे. नटराजन के ओवर की तीसरी गेंद खेलते हुए धोनी ने लेग साइड पर चौका लगाया था.
धोनी के बल्ले से चौका निकलता देख स्टैंड्स में बैठीं वाइफ साक्षी खुशी के मारे उच्छलने लगी थीं. माही के चौके पर उन्होंने काफी देर तक तालियां बजाईं. वह चौके से बहुत खुश नज़र आ रही थीं. साक्षी की यह खुशी देखते ही बन रही थी. चौका लगाने के बाद धोनी ने अगली गेंद पर भागकर एक रन लिया और दोबारा वह स्ट्राइक पर नहीं आए.
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) April 28, 2024
चेन्नई ने दर्ज की शानदार जीत
चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 213 रन बोर्ड पर लगाए थे टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गंदों में 98 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रनों पर ढेर हो गई थी. हैदराबाद के सभी दिग्गज और स्टार बल्लेबाज़ चेन्नई के आगे फेल रहे. ट्रेविस हेड से लेकर हेनरिक क्लासेन तक, चेन्नई के गेंदबाज़ों के आगे सब बेबस नज़र आए.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: न्यूज़ीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, केन विलियमसन बने कप्तान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)