IPL 2024: बीच मझधार में फंसी RCB की नैया, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी लौटे स्वदेश; प्लेऑफ की राह कठिन
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है. इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज टीम का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं.
![IPL 2024: बीच मझधार में फंसी RCB की नैया, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी लौटे स्वदेश; प्लेऑफ की राह कठिन will jacks and reece topley leaves rcb camp mid season ipl 2024 for eng vs pak series ahead t20 world cup IPL 2024: बीच मझधार में फंसी RCB की नैया, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी लौटे स्वदेश; प्लेऑफ की राह कठिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/92f756162b2a239bedf91d00973a6cd91715610760708975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: आईपीएल 2024 का प्लेऑफ चरण आने से पहले इंग्लैंड के 2 अन्य खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 को अलविदा कह दिया है. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल ही में RR के कैम्प को अलविदा कहा है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तूफानी बल्लेबाज विल जैक्स और गेंदबाज रीस टोप्ली भी आईपीएल 2024 को छोड़ इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं. RCB के 'X' अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए पुष्टि कर दी गई है कि जैक्स और टोप्ली, इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनने के लिए बेंगलुरु की टीम का साथ छोड़कर जा रहे हैं.
RCB ने जारी किया वीडियो
RCB ने वीडियो जारी किया है, जहां सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम में बैठा हुआ है. सभी ने जैक्स और टोप्ली के लिए तालियां बजाईं और इंग्लैंड के दोनों खिलाड़ियों ने सीजन की यादों को शब्दों में बयां किया. बताया जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद ही फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे.
जैक्स ने 2024 में RCB के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था इस सीजन उन्होंने 8 मैचों में 32.86 के औसत से 230 रन बनाए हैं. इन 8 मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है. दूसरी ओर रीस टोप्ली इस सीजन 4 मैचों में केवल 4 विकेट ले पाए.
Jacksy and Toppers are heading back home for international duties and we wish them all the very best. ✈
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 13, 2024
You were incredible in the camp and on the field this IPL. See you soon, lads. 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/qxyT5rqvU1
बटलर और लिविंगस्टोन भी लौट चुके हैं इंग्लैंड
हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें बटलर को होटल से निकलते हुए दिखाया गया है. RR के कैम्प ने बटलर को विदाई दी है. उनसे कुछ दिन पहले ही पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन घुटने में चोट की समस्या के चलते स्वदेश वापस लौट गए हैं. जिस भी फ्रैंचाइज़ी के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी खेल रहे हैं, उन सभी को अगले कुछ दिनों में झटका लग सकता है.
22 मई से शुरू होगी इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो 22 मई से 30 मई तक चलेगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में मोईन अली (CSK), जॉनी बेयरस्टो (PBKS), सैम कर्रन (PBKS) और फिल साल्ट (KKR) भी आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर ये खिलाड़ी भी अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड वापस लौट सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: हर चौथी गेंद पर छक्का, RCB का यह सूरमा है सिक्सर किंग; विराट-डु प्लेसिस आसपास भी नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)