विल जैक्स को छोड़कर RCB ने की बेवकूफी, मुंबई के मालिक ने करोड़ों में खरीद कर किया ये काम; फैंस भी नाराज
Will Jacks Mumbai Indians: विल जैक्स को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. जैक्स पिछला सीजन RCB के लिए खेले थे.
Will Jacks IPL 2025 Auction Mumbai Indians: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर एक मजबूत टीम बनाने का दबाव था. चूंकि आरसीबी ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया था, इसलिए बेंगलुरु टीम को टॉप ऑर्डर बैटिंग, मिडिल ऑर्डर बैटिंग के अलावा बल्लेबाजी में फिनिशर का रोल निभाने वाले खिलाड़ियों की भी जरूरत थी. कयास लगाए जा रहे थे कि RCB, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स पर राइट टू मैच (RTM कार्ड) खेलेगी, लेकिन उम्मीद से उलट बेंगलुरु ने साफ मना कर दिया.
विल जैक्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था और उनपर सबसे पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई. पंजाब किंग्स, जैक्स पर 5 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार थी लेकिन MI अपना मन बना चुकी थी. आखिरकार मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इंग्लैंड के इस प्रभावी ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया.
RCB ने किया साफ इनकार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास RTM कार्ड बचा हुआ था और जब RCB मैनेजमेंट से 5.25 करोड़ रुपये की बोली को मैच करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ 'ना' में सिर हिला दिया. खासतौर पर आरसीबी के फैंस इस फैसले से बहुत नाराज हैं. जब जैक्स, मुंबई इंडियंस को बेच दिए गए तो आकाश अंबानी अपनी कुर्सी से उठे और आरसीबी मैनेजमेंट से हाथ मिलाने जा पहुंचे. आकाश जानते थे कि विल जैक्स मैच का रुख पलट देने वाले प्लेयर हैं, जिन्होंने IPL 2024 में खेले 8 मैचो में एक शतक और एक अर्धशतक समेत 230 रन बनाए थे. पिछले सीजन उनका स्ट्राइक रेट 175 से भी अधिक रहा.
फैंस भी हुए नाराज
चूंकि RCB ने विल जैक्स पर RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया, इस वजह से फैंस आरसीबी मैनेजमेंट से निराश हो गए हैं. एक फैन ने कहा कि बेंगलुरु टीम के मैनेजमेंट में जोकर भरे पड़े हैं. वहीं एक फैन ने कहा कि आरसीबी ने MI के टिम डेविड को खरीदा, तो मुंबई ने बेंगलुरु के विल जैक्स को खरीद कर हिसाब बराबर किया. इसी तरह के ट्वीट करके फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Tim David for Will Jacks...RCB swapped Rolls Royce for Maruti 800 😆 pic.twitter.com/AmGfogoBaQ
— Johns (@JohnyBravo183) November 25, 2024
Your only mistake was being too loyal to this ungrateful franchise. Sorry Will Jacks 💔 pic.twitter.com/8FJ8n8naU9
— ` (@chixxsays) November 25, 2024
यह भी पढ़ें:
ये 3 अनकैप्ड प्लेयर मेगा ऑक्शन में बने करोड़पति, गुजरात टाइटंस के लिए खेलेगा साढ़े 6 फुट का घातक बॉलर